Yusuf Hussain (Actor) Biography in Hindi : दोस्तों आज हम बात करने वाले है Yusuf Hussain (Actor) Biography in Hindi के बारे में । इसके अलावा आपको इस पोस्ट में Yusuf Hussain (Actor) Wiki,Biography,Age,wife ,Family,death, Net Worth information in hindi के बारे में जानकारी देने वाले हैं तो Yusuf Hussain (Actor ) Biography in Hindi के बारे में जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहें।
Yusuf Hussain (Actor) Biography in Hindi। Yusuf Hussain (Actor) Age ।Yusuf Hussain (Actor) Wife । Yusuf Hussain (Actor) Family । Yusuf Hussain (Actor) Death । Yusuf Hussain (Actor) Net Worth । Hansal Mehta Tweet on Yusuf Hussain (Actor)
Yusuf Hussain (Actor) Wiki/Biography in Hindi
दोस्तो आपको बता दे कि Yusuf Hussain (Actor) Bollywood के जाने माने कलाकार थे। जिसने Bollywood फ़िल्मों में उनके अच्छे ऐक्टिंग के वजह से जाना जाता है। Yusuf Hussain (Actor) का जन्म 1948 मे punjab, India मे हुआ था। Yusuf Hussain को लोग Yusuf से भी जानते थे । Yusuf Hussain (Actor) अपने आगे की पढ़ाई घर पर ही रह कर पूरी की। हालांकि अब तक Yusuf Hussain (Actor) के माता पिता की कोई भी जानकारी मौजूद नहीं है। लेकिन Yusuf Hussain शादी शुदा है और उनकी एक बेटी भी है जिनका नाम सफ़ीना (Safina) है। वही आप लोगों को बता दे कि Famous Indian Director Hansal Mehta Yusuf Hussain (Actor) के दामाद (Son-in-Law) है। दोस्तो बड़े ही दुख के साथ कहना पर रहा हैं कि Yusuf Hussain (Actor) कि Death 73 साल की उम्र में covid19 के वजह से हो गयी। बता दें कि Yusuf Hussain (Actor) Bollywood Popular Movie Dhoom 2 , अब Ke Baras (2002) और साथ ही Bollywood के कई और Popular Movie मे काम किया है । तो चलिए दोस्तों आपका ज्यादा समय ना लेते हुए शरू करते हैं और जानते हैं Yusuf Hussain (Actor) Biography/Wiki in Hindi के बारे में
Yusuf Hussain (Actor) Biography in Hindi
Real Name – Yusuf Hussain
Nick Name – Yusuf
Profession – Indian Actor
Famous as – Indian TV & Film Actor
Instagram –
Wife/ Girlfriend – Not Known
Yusuf Hussain (Actor) Physical Status
Age – 73 Year Old (Died)
Height – Height in cm – 180 cm
In meters – 1.80 m
In Feet Inches – 5.11
Weight – in kilograms 70 kg
In pound 189lbs
Eye Colour – Black
Hair Colour – Black
Shoe Size – 9US
Yusuf Hussain (Actor) Biography in Hindi
Yusuf Hussain (Actor) Personal Information in Hindi
Date of Birth – 1948
Birth Place – Punjab, India
Zodiac Sign – Not Known
Ethnicity – Indian White
Nationality – Indian
Yusuf Hussain (Actor) Education information
School – Not Available
College – Not Known
Qualifications – Not Known
Yusuf Hussain (Actor) Biography in Hindi
Yusuf Hussain (Actor) Family Profile
Father Name – Not Known
Mother Name – Not Known
Brother Name – Not Known
Sister Name – Not Known
Children – Safina ( Daughter)
Yusuf Hussain (Actor) Career
Source of Income – Movie
Appeared As – Actor
Net Worth/ Salary – Not Known
Yusuf Hussain (Actor) Death
दोस्तो आपको बता दे कि आज यानी 30th October 2021 को Yusuf Hussain (Actor) की Covid19 के वजह से Death हो गई है।
Hansal Mehta Tweet on Yusuf Hussain Death
मैंने ‘शाहिद’ के 2 शेड्यूल पूरे किए थे। और हम फंस गए। मैं परेशान था। एक फिल्म निर्माता के रूप में एक गैर-मौजूद करियर लगभग पूरी तरह से समाप्त हो गया था। वह बस मेरे पास आया और कहा कि मेरे पास एक सावधि जमा है और अगर आप इतने परेशान हैं तो यह मेरे किसी काम का नहीं है। उन्होंने एक चेक लिखा। शाहिद पूरा हो गया। वो थे युसूफ हुसैन। मेरे ससुर नहीं बल्कि एक पिता हैं।
वह जीवन था – यदि जीवन को ही भौतिक रूप धारण करना होता। आज वह चला गया है। स्वर्ग में उन सभी महिलाओं को याद दिलाने के लिए कि वे ‘दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़की’ हैं और सभी पुरुष हैं कि वे ‘हसीन नौजवान’ हैं। और फिर एक ‘लव यू लव यू लव यू’ के साथ समाप्त होता है। यूसुफ साब मैं इस नए जीवन का ऋणी हूं। मैं आज सचमुच अनाथ हूँ। जीवन कभी एक जैसा नहीं रहेगा। मुझे तुम्हारी बहुत याद आएगी। मेरी उर्दू टूटी रहेगी। और हाँ – लव यू लव यू लव यू!
ट्विटर पर हंसल मेहता का ट्वीट
Yusuf Hussain (Actor) Career
दोस्तो आपको बता दे कि Yusuf Hussain (Actor) ने अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत 1974 मे आई Film Pagli से किया। जिसके बाद उन्होंने बॉलीवुड के Dhoom 2 , Ab Ke Baras, Raess, Dil Chahta hai जैसे बड़ी फ़िल्मों मे काम किया है।
दोस्तो बड़े दुख की बात है की आज हमारे फिल्म अभिनेता जाने माने युसूफ हुसैन Yusuf Hussain (Actor) Biography in Hindi जी हमारे बीच नही रहे। दुआ करो की उनकी आत्मा को शांति मिले और उनका आशीर्वाद सदैव अपने साथ बने रहे। मिलते हैं अगले आर्टिकल में तब तक के लिए धन्यावाद।