कोलार थाना क्षेत्र स्थित ग्रीन फील्ड विला मैरिज गार्डन में पुलिस ने दबिश देकर शराब के नशे में 11 युवकों और पांच लड़कियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस कार्रवाई के दौरान एक लड़की ने उन्हीं से पूछा कि आप हो कौन? किस बात की परमिशन? इस पर पुलिस ने कहा आप लाइन में खड़े हो जाओ, सब पता चल जाएगा। इसके बाद पुलिस उन्हें गीले कपड़ों में पुलिस थाने ले गई।


भोपाल में कोरोना के संक्रमण के चलते लॉकडाउन के तहत रात 10 बजे तक होटल, दुकान समेत कुछ व्यापारियों को छूट दी गई है। शराब पार्टी पर यह कार्रवाई कोलार पुलिस ने रात 11 बजे के बाद की। पुलिस ने मामले में सभी आरोपियों के खिलाफ शासकीय आदेश का उल्लंघन और आबकारी एक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया है। इससे पहले भोपाल पुलिस शाहपुरा और बैरागढ़ में भी पार्टी करते हुए लोगों पर कार्रवाई कर चुकी है।

कोलार टीआई सुधीर अरजरिया ने बताया कि सोमवार रात ग्रीन फील्ड विला मैरिज गार्डन में पार्टी की सूचना मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची तो लोगों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने सभी को रूटीन चेकिंग पर कहते हुए रोक लिया। होटल की तलाशी लेने पर वहां से शराब की बोतल मिलीं। युवक और युवतियां शराब पीते नजर आईं। पुलिस ने अमन यादव, अजय यादव, आयुष सिंह, रूपम सिंह, रत्नेश वर्मा, श्रेय श्रीवास्तव, निकी तिवारी, हर्ष अवस्थी, प्रतीक करण कुर्मी और अजय चावला समेत वहां मौजूद 5 युवतियों पर कार्रवाई की।

भोपाल पुलिस की यह तीसरी कार्रवाई
भोपाल पुलिस की लॉकडाउन के नियम तोड़कर शराब पार्टी करने की यह तीसरी कार्रवाई की है। इससे पहले शाहपुरा में एक होटल में 10 दिन के लॉकडाउन के दौरान भी देर रात पार्टी चल रही थी। इसमें तो केक को गुप्ती से काटा जा रहा था। यहां से बड़ी संख्या में लड़के और लड़कियां मिलीं थीं। इसके बाद बैरागढ़ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए देर रात 30 से अधिक लोगों को रात में पार्टी करते हुए गिरफ्तार किया था। इनका रात में थाने तक जुलूस भी निकाला गया था।

लगातार बढ़ रहा है भोपाल में कोरोना संक्रमण का मामला

भोपाल में बुधवार को कोरोना के 199 नए पॉजिटिव मामले सामने आए। बीते 10 दिनों में ये आंकड़ा सबसे ज्यादा है। नए मरीजों को मिलाकर राजधानी में संक्रमित मरीजों की संख्या 9305 पर पहुंच गई। अब तक 259 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। वहीं, 6820 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं। आज सबसे ज्यादा सरकारी कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, आज संक्रमित मरीजों की सूची में गोविंदपुरा स्थित एमपीईबी कॉल सेंटर के 7 कर्मचारी संक्रमित निकले। पुलिस लाइंस गोविंदपुरा के 4, आईटीबीपी कान्हा सैय्या से 5, मैनिट हॉस्टल के 8 छात्र, एम्स से दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

शाहजहानाबाद पुलिस स्टेशन से 1 जवान, पुलिस कंट्रोल रूम के 2 कर्मचारी, एमपीईबी ऑफिस से 4 कर्मचारी, बिजली काॅलोनी ऑफिस से तीन लोग संक्रमित निकले। सीआरपीएफ बंगरसिया से 8 जवानों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। ईएमई सेंटर से तीन जवानों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 25वीं बटालियन से 1 जवान संक्रमित निकला। जेपी अस्पताल में एक कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। अरेरा काॅलोनी से एक ही परिवार के तीन लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। संत नगर में एक, कैलाश नगर में एक, डेरी फार्म में एक, सैनिक कॉलोनी में कुल 3 मरीज मिले।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here