Bajaj platina : देश के टू-व्हीलर सेक्टर पर अगर एक नजर डाला जाए तो हम पाएंगे कि सबसे अधिक उनकी बाइकों की बिक्री होती है जो कि सबसे कम कीमत और अधिक माइलेज देने वाली होती हैं। वही अब सब तो ये जानते ही हैं कि इन माइलेज वाली सस्ती बाइकों को हीरो (Hero) , बजाज (Bajaj) , टीवीएस (TVS) जैसे कुछ प्रमुख कंपनियां (company) बनाती हैं।

जिसमें आज बजाज (Bajaj) की हम उस बाइक की बात कर रहे हैं जो कि माइलेज और कीमत के मामले में देश के करोड़ों लोगों की पहली पसंद बनी हुई है। जी हां, आज हम लोग बात कर रहे हैं बजाज प्लैटिना बाइक (Bajaj Platina Bike) के बारे में जो कि कंपनी की सबसे बेस्ट सेलिंग बाइकों में से एक है।

बता दे कि इस प्लैटिना(Platina) में कंपनी ने 102.0 सीसी का इंजन दिया है जिसके साथ 4 स्पीड वाला मैनुअल गियरबॉक्स भी दिया गया है। ये इंजन 7.77 बीएचपी की पावर और साथ ही 8.30 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है।

वही इस बजाज प्लैटिना (Bajaj Platina bike) की माइलेज को लेकर यह दावा है कि ये बाइक एक लीटर पेट्रोल पर 96 किलोमीटर तक का माइलेज देती है। इसकी शुरुआती कीमत 52,915 रुपये है जो कि ऑन रोड होने पर 56,277 रुपये हो जाती है।

ये माइलेज वाली प्लैटिना अगर आप खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सिर्फ 56 हजार रुपये ही खर्च करने होंगे लेकिन यहां हम जिस ऑफर के बारे में आपको बताने जा रहे हैं उसमें आप इस बाइक को महज 24 हजार यानी कि सिर्फ आधी से कम कीमत पर ही अपने घर ले जा सकेंगे।

दरअसल, आपको बता दें कि सेकेंड हैंड वाहनों को बेचने वाली एक ऑनलाइन वेबसाइट CARS24 ने अपनी साइट पर एक बजाज प्लैटिना को लिस्ट किया है जिसकी कीमत रखी गई है मात्र 24 हजार रुपये।

कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इस प्लैटिना का मेकिंग ईयर 2010 है और साथ ही इसकी ओनरशिप फर्स्ट है। ये बाइक अब तक 81,391 किलोमीटर चल चुकी है। इसका रजिस्ट्रेशन दिल्ली के DL-06 आरटीओ ऑफिस में है।

अगर आप ये बाइक खरीदना चाहते हैं तो फिर कंपनी इस बाइक पर पूरे 1 साल की वारंटी दे रही है जो कि इसके सभी पार्ट्स पर लागू होगी। इसके अलावा इस पर आपको मिलेगी 7 दिन की मनी बैक गारंटी भी ।

इस मनी बैक गारंटी के मुताबिक अगर ये बाइक खरीदने के 7 दिनों के अंदर आपको पसंद नहीं आती है तो फिर आप इसको कंपनी में वापस कर सकते हैं जिसके बाद कंपनी आपको आपका पूरा पैसा लौटा देगी बिना किसी कटौती के ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here