What Is Black Fungus: देश भर में कोरोनावायरस महामारी की दूसरी लहर के बीच अब ब्लैक फंगस यानी कि कवक संक्रमण के मामले भी सामने आ रहे हैं. वही ये संक्रमण उन सभी लोगों को हो रहा है, जो लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. जानिए क्या है ये संक्रमण, इसके लक्षण और साथ ही इस से बचाव से जुड़ी हर बात जानें.
क्या है ब्लैक फंगस-What Is Black Fungus
बता दे कि इसका वैज्ञानिक नाम है म्यूकोरमाइकोसिस. ICMR के अनुसार , ये एक तरह का दुर्लभ फंगल इंफेक्शन है. जो कि शरीर में ये बेहद तेजी से फैलता है. इससे आंखों की रोशनी जाती है. और साथ ही कई मामलों में मौतें भी हो रही हैं.
ICMR के अनुसार , कमजोर इम्युनिटी वाले लोगों में ये संक्रमण बेहद तेजी से फैल रहा है. Covid-19 से ठीक हुए सभी मरीजों को काफी खास ध्यान रखने की जरूरत है. वही इसके अलावा, जिन भी मरीजों को डायबिटीज है, उनमें शुगर लेवल अगर बढ़ जाए, तो फिर ये इंफेक्शन और भी जानलेवा हो जाता है.

ब्लैक फंगस इन्फेक्शन के लक्षण- Black Fungus Symptoms
– बुखार या तेज सिरदर्द
– खांसी
– खूनी उल्टी
– नाक से खून आना या काले रंग का स्त्राव
– आंखों या नाक के आसपास दर्द
– आंखों में दर्द, धुंधला दिखाई देना
– आंखों या नाक के आसपास लाल निशान या चकत्ते
– गाल की हड्डी में दर्द, एक तरफा चेहरे का दर्द, चेहरे पर एक तरफ सूजन
– छाती में दर्द, सांस लेने में तकलीफ होना
– दांतों में ढीलापन महसूस होना, मसूढ़ों में तेज दर्द
ब्लैक फंगस से कैसे करे बचाव- Black Fungus Prevention
सबसे पहेले इसके फौरन डॉक्टर से संपर्क करें. वही इसे एंटीफंगल दवाओं से भी ठीक किया जा सकता है. इन लक्षणों के दिखने पर अपनी मर्जी से दवाओं का सेवन बिल्कुल भी शुरू न करें.