आपको बता दें कि हाल ही में पश्चिम बंगाल में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा को सिर्फ 75 सीटों से ही संतुष्ट होना पड़ा था। लकिन यह क्षेत्र से टीएमसी पार्टी की आंखों में अब कंकर की तरह चुभ रही है इसलिए तो बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के द्वारा नेतृत्व वाली सरकार भरसक कोशिश कर रही है कि पश्चिम बंगाल में भाजपा को जड़ से खत्म कर दिया जाए! इसी प्रयास का एक और उदाहरण अब सब के सामने आया है जब कि पश्चिम बंगाल के मिदनापुर गांव के दुकानदारों को यह संदेश देते हुए पोस्टर लगा दिया गया कि 18 भारतीय जनता पार्टी आयोज कों राशन नहीं देना!
वही अब इस पर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पश्चिम बंगाल के एक गांव में जिस तरीके से लोगों को बहिष्कृत किया जा रहा था उसके खिलाफ अपने ट्वीटर से एक ट्वीट किया है! बता दे कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण निर्मला सीतारमण ने अपनी ट्वीट में लिखा है कि यह चौका देने वाली बात है मैं पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से यह आग्रह करती हूं कि वह सुनिश्चित करें कि पश्चिम बंगाल में सभी नागरिक सुरक्षित हैं और साथ ही रोजाना जरूरतों से वंचित नहीं है अन्यथा यह एक सच्ची शर्म की बात है!
आपको बता दें कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस ट्वीट के बाद दिल्ली और साथ ही पश्चिम बंगाल के राजनीतिक गलियारों में काफी हलचल मच गई है। बता दे कि इसका नतीजा यह निकला है कि पश्चिम मेदिनीपुर पुलिस को एफ आई आर दर्ज करना पड़ गया! दरअसल, पोस्टर में केशपुर विधानसभा क्षेत्र के बूथ 176 और 179 के ग्रामीणों को स्थानीय भाजपा आयोजकों का बहिष्कार करने को कहा गया है. पोस्टर में दुकान और चाय की दुकान के मालिकों को 18 भाजपा कार्यकर्ताओं को इसे नहीं बेचने की सख्त हिदायत दी गई है. इतना ही नहीं स्थानीय तृणमूल नेताओं की ओर से जारी इस फतवे में व्यापारियों पर भारी जुर्माना लगाने की चेतावनी दी गई है.
वही भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद स्वपन दासगुप्ता का ये कहना है कि टीएमसी की सोच है कि मीडिया की छुट्टी और साथ ही पुलिस की मिलीभगत का उपयोग करके भाजपा कार्यकर्ताओं का मनोबल और साथ ही आर्थिक रीड को तोड़ने का है!