पटना : जेडीयू पार्टी के विधायक सत्यदेव कुशवाहा को जनता के भारी आक्रोश का सामना करना पड़ा। दरअसल जब विधायक महोदय अपने क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में भ्रमण पर निकले तो लोगों ने विधायक का जमकर विरोध, लोगों का कहना है कि विकास के नाम पर वोट मांगने वाले सत्यदेव कुशवाहा ने चुनाव के बाद गांव को देखने तक नहीं आए और ना ही कोई विकास का कार्य किया।

ग्रामीणों के आक्रोश के आगे विधायक जी की हालत ऐसी हो गई कि विधायक जी के मुंह से कुछ नहीं निकल रहा था. और ऐसे में विधायक जी करते भी क्या क्योंकि चुनाव जो सर पर है तो विधायक जी ने वहां से उल्टे पांव वापस जाना ही उचित समझा। ग्रामीणों का कहना है विधायक जी को हम तब याद आ रहे हैं जब चुनाव सर पर है.

दरअसल सत्यदेव कुशवाहा जेडीयू पार्टी के कुर्था विधानसभा क्षेत्र के विधायक हैं, और इनकी क्षेत्र में छवि बहुत ही खराब है। जिन वोटरों के दम पर विधायक जी पिछले चुनाव में जीतकर विधानसभा पहुंचे पाए थे अब उन्हें वोटरों के आक्रोश से विधायक जी को डर लग रहा है, परंतु विधायक जी और करें भी तो क्या ?

अगले दो महीनों में बिहार विधानसभा का चुनाव है और ऐसे में विधायक जी को वोटरों के वोट की जरूरत है इसलिए विधायक जी ग्रामीणों के बेज्जती को भी सर आंखों पर लेकर मनाने में लगे हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here