आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में योगी आदित्यनाथ सरकार के लगभग चार साल पूरे हो जा रही हैं। और इन बीते चार सालों में राज्य में काफी कुछ बदलाव देखने को मिला है। वही उत्तर प्रदेश में जब से योगी आदित्यनाथ की सरकार आई है तब से सूबे में अपराधियों के खिलाफ लगातार ठोस कदम उठा रही है। बता दें कि उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) लगातार राज्य में कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए अपराधियों के खिलाफ एक से बढ़कर एक बड़े एक्शन ले रहे हैं।

ऐसे में योगी आदित्यनाथ राज के पिछले 4 वर्षों में प्रदेश में पुलिस ने 135 अपराधियों को एनकाउंटर में सफाया किया है, हालांकि इसमें 13 पुलिसकर्मी भी शहीद हुए हैं। खास बात तो ये है कि योगी आदित्यनाथ की सरकार में एनकाउंटर में राज्य के अधिकर इनामी बदमाशों को मौत के घाट उतारा गया है। बता दें कि उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य की कमान संभालने के बाद भ्रष्टाचार और साथ ही अपराध को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति पर चलने का भी ऐलान किया था।

वही मारे गए सभी बदमाशों में से एक 5 लाख रुपये का इनामी बदमाश है, जबकि ढाई लाख के 3 इनामी बदमाश है जिनको पुलिस ने एनकाउंटर में सफाया कर दिया है, वही दो लाख के 2 इनामी और साथ ही डेढ़ लाख के 3 इनामी बदमाश है, इसके अलावा 1 लाख के बदमाशों की संख्या 18 है, जबकि 75 हजार के इनामी 1, वही 62 हजार के इनामी 1, साथ ही 50 हजार के इनामी 46,इसके अलावा 25 हजार के इनामी 20, 15 हजार के इनामी 11, 12 हजार के इनामी 4 और साथ ही 5 हजार का एक इनामी बदमाश शामिल है।

आपको बता दें कि बता दें कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद UTTERPARDESH पुलिस ने पहला एनकाउंटर 27 सितंबर 2017 को मंसूर पहलवान का किया था। बता दें कि मंसूर 50 हज़ार रुपये का इनामी बदमाश था। और वो सहारनपुर का रहने वाला था। वहीं बात करें आखिरी एनकाउंटर की तो फिर UTTERPARDESH पुलिस ने इसी साल 2021 में मोती नाम के एक बदमाश को मार गिराया है। UTTERPARDESH के कासगंज में मुठभेड़ में मारे गए मोती पर 1 लाख रुपए का इनाम था।

PicsArt 03 18 11.07.56

बता दे कि 20 मार्च 2017 से लेकर 15 मार्च 2021 तक UTTERPARDESH के विभिन्न जनपदों में हुई पुलिस मुठभेड़ में 135 अपराधियों को यूपी पुलिस ने मार गिराया है।

ये रहीं लिस्ट

साल 2017- 28

साल 2018- 41

साल 2019- 34

साल 2020- 26

साल 2021- 06

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here