संभल : उत्तर प्रदेश से एक बार फिर इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। जिसको देखकर आपकी रूह कांप जाएगी। दरअसल संभल के एक जिला अस्पताल में अस्पताल प्रशासन के लापरवाही के कारण स्ट्रेचर पर रखें एक बच्ची के शव को कुत्ता द्वारा नोच खाने की घटना सामने आई है।

जानकारी के मुताबिक सड़क दुर्घटना के बाद बच्ची को अस्पताल ले जाया गया था। हालांकि यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है, कि बच्ची की मृत्यु अस्पताल में जाने से पहले हुई थी या बाद में, वहीं इस घटना के बाद बाद एक बार फिर उत्तर प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल खड़े होने लगे हैं।

बच्ची के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया, परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रशासन ने बच्ची के शव को एक से डेढ़ घंटे ऐसे ही छोड़ दिया। वही अस्पताल प्रशासन ने स्वीकार किया कि आवारा कुत्तों की समस्या है। उन्होंने कई बार स्थानीय अधिकारियों को चिट्ठी लिखी, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुआ।

वहीं इस मामले में अस्पताल प्रशासन का कहना है कि जांच में पाया गया कि सफाई कर्मी और वार्ड बॉय जिम्मेदार है, जिसके बाद हमने उन्हें निलंबित कर दिया है, और इसके साथ ही उससे संबंधित डॉक्टर से भी स्पष्टीकरण मांगा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here