उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां के मोहम्मदी कोतवाली में देर रात बीजेपी विधायक लोकेंद्र बहादुर ने अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ थाने में धावा बोल और छेड़खानी के आरोप में पकड़े गए युवक को जबरदस्ती कोतवाली से छुड़ा ले गए।
यह भी पढ़े : भाजपा का स्टीकर लगी कार में नाबालिग छात्रा से रेप, खून से लथपथ मिली छात्रा
दरअसल, मोहम्मदी कोतवाली पुलिस ने एक बीजेपी कार्यकर्ता को छेड़खानी के आरोप में गिरफ्तार किया था. इसकी सूचना जैसे ही बीजेपी विधायक लोकेंद्र बहादुर को मिली तो वह आग बबूला हो गए और अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ कोतवाली में जा पहुंचे।
यह भी पढ़े : बांद्रा कोर्ट ने दिया कंगना रनौत के खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश, संप्रदायिक नफरत फैलाने का आरोप
कहा जा रहा है कि इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता भी की. थाना परिसर में जमकर बवाल काटने के बाद वह पकड़े गए आरोपी बीजेपी कार्यकर्ता को जबरदस्ती छुड़ाकर ले गए. विधायक की गुंडागर्दी की यह खबर सुबह होते-होते पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई. हालांकि इस मामले में अभी भी पुलिस-प्रशासन के अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.
यह भी पढ़े : TRP Scam : अर्णब गोस्वामी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करने से किया इनकार, कहा- पहले हाइकोर्ट जाओ