उन्नाव. बिहार के उन्नाव में 5 दिसंबर 2019 को गैंगरेप पीड़िता (Unnao Case) को जिंदा जलाकर उसकी हत्या कर दी गई थी. अब पीड़िता का लगभग 7 साल का भतीजा बीते 32 घंटे से ज्यादा समय से लापता है. इसके बाद परिजनों ने मासूम की तलाश की लेकिन उसका कुछ पता पता नहीं चल सका है. इसके बाद परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस प्रशासन को दी. रेप पीड़िता के भतीजे की लापता होने की सूचना पर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है.

दरअसल, पिछले साल दिसंबर में 23 साल की एक महिला के साथ कथित तौर पर पांच लोगों ने गैंगरेप किया था. पीड़िता जब कोर्ट जा रही थी तब उसको जला दिया गया था. उसकी मौत हो गई थी. इस मामले में सभी आरोपी जेल में हैं और ट्रायल शुरू हो गया है. इस बीच पीड़िता का 6 साल का भतीजा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया है.

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. एसपी आनंद कुलकर्णी, एडिशनल एसपी विनोद कुमार पांडे सहित आला अफसर गांव पहुंचे. यहां उन्होंने पीड़ित परिजनों से मुलाकात की और बयान दर्ज किया है. वहीं पीड़िता की बहन कि तहरीर पर गैंगरेप पीड़िता को जिंदा जलाकर करने हत्या (Murder) में जिला कारागार उन्नाव में बंद मुख्य आरोपी शिवम त्रिवेदी की मां, बुआ, दो युवकों और एक पड़ोस की महिला पर पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है.

एसपी आनंद कुलकर्णी ने बताया कि शुक्रवार शाम को थाना बिहार के एक गांव में बच्चे के गायब होने की सूचना मिली थी. परिवार द्वारा पांच लोगों पर आशंका व्यक्त की गई थी. उसी के आधार पर थाने में मामला पंजीकृत किया गया है, जिसमें 5 लोगों को नामजद किया गया है. इनमें से तीन महिला अभियुक्त, दो पुरुष अभियुक्त हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here