मध्यप्रदेश उपचुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस का चुनाव प्रचार जारी है। इसी बीच बीजेपी के कई नेताओं ने अपनी पार्टी के खिलाफ भी मोर्चा खोल दिया है। उपचुनाव को लेकर रायगढ़ में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे भाजपा नेता उमा भारती ने पिछले चुनाव में भाजपा की हार को लेकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा को पता चल गया है कि घमंड नहीं पालना है।
दरअसल उमा भारती रायगढ़ में उपचुनाव को लेकर ब्यावरा विधानसभा के सुठालिया में भाजपा प्रत्याशी नारायण सिंह के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने पहुंची थी इसी दौरान उन्होंने पिछले चुनाव में भाजपा की हार को लेकर तंज कसते हुए कहा कि अब बीजेपी को पता चल गया है कि घमंड नहीं करना है।
उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में भाजपा की हार का कारण उसका घमंड ही था। उसके बाद उन्होंने कहा कि जो झटका लगना जरूरी था ताकि भाजपा को पता चले ज्यादा घमंड करना अच्छा नहीं होता। क्योंकि जनता में हमारे पट्टी पर नहीं लिखी है कि वो हर बार हमको ही वोट देगी।