महात्मा गांधी के परपोते तुषार गांधी ने नाथूराम गोडसे के जन्मदिवस के मौके पर ट्वीट करते हुए गोडसे को देश का पहला आतंकवादी बताया। तुषार गांधी ने ट्विटर पर लिखा, आज आजाद भारत के पहले आतंकवादी नाथूराम विनायक गोडसे की जयंती है।
न्यू इंडिया एक हत्यारे की जयंती मनाएगा। उनके इस ट्वीट पर कई लोगों ने उनका समर्थन किया तो कई लोगों ने उनके इस ट्वीट पर पलटकर उनसे ही सवाल पूछ लिया.
बता दें कि महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे की जयंती पर अक्सर विवादित खबरें आती रहती हैं। ऐसा ही कुछ इस बार भी देखने को मिला। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में नाथूराम गोडसे की जयंती पर हिंदू महासभा के कार्यालय में दीप जलाए गए।
इसे लेकर कांग्रेस के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आलोचना की और साथ ही शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा उन्होंने कहा कि शिवराज यह स्पष्ट करें की वह बापू की विचारधारा के साथ हैं या गोडसे की विचारधारा के साथ।