Tik-Tok की जानी मानी स्टार Nisha Guragain का MMS वायरल, देखें वीडियो

Tik-Tok की जानी मानी स्टार Nisha Guragain इन दिनों काफी ट्रोल हो रही हैं और उन्हे हर जगह हेट मिल रहा है| जी हाँ, सोशल मीडिया साइट इंसटाग्राम पर एंजेल निशु नाम के अकाउंट से एक एमएमएस विडियो शेयर किया गया है जिसमे यह दावा किया जा रहा है कि यह एमएमएस विडियो पॉपुलर Tik-Tok स्टार Nisha Guragain का है| अब सोशल मीडिया पर यह विडियो खूब वाइरल और शेयर किया जा रहा है जिसकी वजह से Nisha Guragain काफी ज्यादा ट्रोल हो रही हैं|

https://youtu.be/haHhVM29aRI

निशा गुरगैन के नाम से जो वीडियो वायरल किया जा रहा है उस में दावा किया गया है कि वायरल वीडियो Mofered वीडियो में दिख रहे लड़के का नाम रमजान कट्टी है.

https://youtu.be/28JbZVIHSJ8

लड़के का नाम बता कर कुछ सोशल मीडिया यूजर्स से सांप्रदायिक रंग दे रहे हैं. हालांकि सोशल मीडिया में एक एफ आई आर की कॉपी वायरल हो रही है जिसमें दावा किया गया है कि निशा ने पुलिस को बताया है कि यह वीडियो उसी का है जिसे पता नहीं किसने वायरल किया है.

निशा का कहना है कि वीडियो में तो ना हुआ है ना ही उस वीडियो में वह वह जुड़े हैं निशा का कहना है कि जिसने भी यह वीडियो वायरल किया है उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी.

निशा गुरगैन भारत के टॉप फाइव टिकटोकर्स में शामिल है. निशा को करीब 27 मिलियन लोग टिक टॉक पर फॉलो करते हैं.

Leave a Comment