Vivo ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी ‘वाई सीरीज़’ को बढ़ाते हुए नया स्मार्टफोन Vivo Y30 लॉन्च किया है। यह फोन 14,490 रुपये की कीमत पर बाजार में उतारा गया है जो 4 जीबी रैम और क्वॉड रियर कैमरे से लैस है। वीवो वाई30 के बाद अब इसी सीरीज़ के एक और नए स्मार्टफोन की जानकारी सामने आ रही है जिसका नाम Vivo Y12 2020 बताया गया है। वीवो का यह आगामी फोन गूगल सर्टिफिकेशन्स पेज पर लिस्ट हुआ है जहां लॉन्च से पहले ही इसकी स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी मिल गई है।

Screenshot 20200709 142132 Chrome
Vivo Y12

Vivo Y12 2020 को गूगल प्ले कंसोल पर देखा गया है। इस पेज पर यह फोन V1926 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट हुआ है। इस लिस्टिंग में आगामी वीवो फोन को एंडरॉयड 10 से लैस दिखाया गया है। लिस्टिंग में फोन में आक्टाकोर प्रोसेसर दिए जाने की बात कही गई है जिसके साथ V1926 मॉडल नंबर वाले फोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 665 चिपसेट दिए जाने की पुष्टि हुई है।

कथित वीवो वाई12 2020 को गूगल प्ले कंसोल पर 4 जीबी रैम मैमोरी से लैस बताया गया है तथा ग्राफिक्स के लिए इस फोन में एड्रेनो 610 जीपीयू दिए जाने की बात कही गई है। लिस्टिंग में मौजूद फोन की फोटो से पता चला है कि यह वीवो डिवाईस बेजल लेस वॉटरड्रॉप नॉच डिसप्ले पर लॉन्च किया जाएगा तथा फोन का स्क्रीन रेज्ल्यूशन 1544 × 720 यानि एचडी+ होगा। बहरहाल Vivo Y12 2020 को लेकर अभी कंपनी की घोषणा का इंतजार किया जा रहा है।

Vivo Y30

वीवो वाई30 की बात करें तो इसमें पंच होल डिसप्ले के साथ 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला 6.47 इंच का डिसप्ले दिया गया है। फोन में 1560 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाला एचडी+ डिसप्ले देखने को मिलेगा। यह फोन एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है और इसमें आपको वीवो का फन टच ओएस देखने को मिलेगा। Vivo Y30 को मीडियाटेक हेलिया पी35 चिपपसेट पर पेश किया गया है और इसमें 2.3गीगाहट्र्ज का ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही 4जीबी की रैम मैमोरी और 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज है। फोन में आपको मैमोरी कार्ड सपोर्ट भी मिलेगा।

20200709 142345
Vivo Y30

Vivo Y30 के बैक पैनल पर क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 13एमपी + 8एमपी + 2एमपी + 2एमपी का कैमरा सेंसर मिलेगा। फोन मुख्य सेंसर एफ/2.2 अपर्चर के साथ आता है। वहीं सेल्फी के लिए कंपनी ने इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। दोहरा सिम आधारित इस फोन में 4जी वोएलटीई सपोर्ट है और इसके साथ ही वाईफाई और ब्लूटूथ भी मिलेगा। सिक्योरिटी के लिए पिछले पैनल में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। वहीं फेस अनलॉक भी आपको मिलेगा। रही बात बैटरी की तो कंपनी ने इसे 5,000 एमएएच की बड़ी बैटरी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here