AURANGABAD : बिहार के औरंगाबाद जिले से एक बेहद अजीबो-गरीब घटना सामने आई है, जिसे जानकार हर कोई दंग रह जायेंगे. दरअसल आपको बता दें कि खबर यह है कि एक ऊंचे घराने की बहू ने अपने ससुर और पति की नीच हरकत को लेकर पुलिस में शिकायत की है. पति और ससुर की गंदी आदत से बेहद परेशान इस महिला ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है. मामला प्रकाश में आने के बाद पुलिस इस पूरी घटना की छानबीन में जुट गई है. जिले के एसपी ने जांच के बाद विधि सम्मत कार्रवाई का महिला भरोसा दिया है.

दरअसल यह पूरा मामला बिहार के औरंगाबाद जिले के दाउदनगर थाना क्षेत्र का है. शहर के बड़े व्यवसायिक प्रतिष्ठान के घराने की महिला ने अपने पति और ससुर पर नित्यदिन मारपीट और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. शहर के भखरुआ मोड़ स्थित प्रकाश वस्त्रालय घराने की बहू शालवी भारती ने अपने पति और साथ ही अपने ससुर पर अक्सर मारपीट और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. पीड़ित महिला शालवी भारती ने पति और ससुर की इन हरकतों से परेशान होकर पुलिस में प्राथमिकी भी दर्ज कराई है.
पीड़िता शालवी भारती ने प्राथमिकी में पति धीरज प्रकाश और उसके ससुर आनंद प्रकाश पर मारपीट और साथ ही अपने साथ गाली- गलौज करने का भी आरोप लगाते हुये यह कहा है कि मेरी शादी 2018 में हुई थी. शादी के बाद से आरोपितों द्वारा 15 -16 बार मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है. समझाने पर भी वे नहीं मानते हैं. मायके के लोग भी आये फिर भी आरोपितों द्वारा मेरे साथ मारपीट किया गया. मैं मायके भी गयी तो वहां भी पति ने जाकर मेरे माता-पिता के साथ झगड़ा किया. माता पिता से झगड़ा करते देख वापस ससुराल आयी तो कुछ दिनों तक लगा कि सब ठीक हो गया मगर कुछ दिनों के बाद फिर से मारपीट करने का दौर शुरू हो गया.

वही पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसे कहीं भी जाने नहीं दिया जाता है और साथ ही उसके साथ मारपीट किया जाता है. मामला प्रकाश में आने के बाद औरंगाबाद के एसपी सुधीर कुमार पोरीका ने बताया कि दाउदनगर थाना में एक महिला द्वारा प्रताड़ित करने की प्राथमिकी दर्ज की गई है. प्राथमिकी में उसके पति और साथ ही उसके ससुर को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. फिलहाल दोनों लोग अभी फरार बताये जा रहे हैं. मामले की छानबीन की जा रही है.