आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से एक मामला सामने वाला है जहां पर 5 महीने पहले ही शादी के बाद दुल्हन बनकर आई एक युवती की जब घर वालों को उसके असलियत का पता चला तो उनके होश उड़ गए! बता दे कि जब उस युवती का मेडिकल टेस्ट करवाया गया तो वह युवती नहीं बल्कि एक किन्नर निकली!

हमारे साथ Telegram चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे। https://t.me/officialnewspolitics

वही ऐसे में जब राज खुला तो फिर शिक्षित बहू के घर आने की खुशी जिन लोगों को थी उनकी खुसी मायूसी के अंदर बदल गइ! वहीं युवती ने ससुराल पक्ष पर उसे बंधक बनाकर रखने का भी आरोप लगाते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की भी मांग की है! वही ऐसे में अब ससुराल वालों ने भी उसको अपने घर में रखने से बिल्कुल मना कर दिया!


बता दे कि यह पूरा मामला उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले का बताया जा रहा है जहां पर युवक 28 अक्टूबर 2020 को सहारनपुर निवासी युवती से शादी करके लाया था, खुसी का माहौल था, हंसी खुशी युवती को दुल्हन बना कर घर पर ले गया! ऐसे में अब मिल रही जानकारी के मुताबिक दुल्हन ने कुछ महीने तक बहाना बनाकर पति को पास में जैसे ही पति को शक हुआ उसके बाद उसके पति ने तुरंत उसका मेडिकल टेस्ट कराया तो वह युवती नहीं बल्कि एक किन्नर निकली!


पहले परिवार के अंदर पढ़ी लिखी बहू के आ जाने से सभी लोग बेहद खुश थे लेकिन जब यह खबर सामने आई तो वह खुशियां जल्द ही मायूसी में भी बदल गई! ऐसे में युवक के परिजनों ने मायके वालों को इसकी पूरी घटना की जानकारी दी और साथ ही धोखे से किन्नर से शादी कराने का भी उनपर आ-रोप लगा दिया!


वहीं इसके बाद शुक्रवार को युवती ने पुलिस को फोन कर दिया और कहा है कि उसको ससुराल के द्वारा बंधक बनाया गया है पुलिस युवतियों साल वाले को थाने में ले गई मायके वालों को भी थाने में बुलाकर पुलिस ने सारी जानकारी ली!


मिली जानकारी के मुताबिक युवक के परिजनों ने वहां पर काफी बवाल मचा दिया और साथ ही मेडिकल जांच के दस्तावेज पुलिस को दिखाकर उसे घर से बाहर रखने को भी कह दिया जिसके बाद युवती अपने परिजनों के साथ चली गई! इस मामले में इंस्पेक्टर एचएन सिंह ने ये बताया है कि दोनों पक्षों को थाने में बुलाया गया था युवती को उसके परिवार वालों ने सुपुर्द कर दिया गया है और इस मामले में कोई भी लिखा पढ़ी नहीं हुई है!

हमारे साथ Telegram चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे। https://t.me/officialnewspolitics

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here