PATNA: बिहार की राजधानी पटना से एक खबर सामने आ रही है जहां पर एक रेस्टोरेंट के ही एक वेटर की हत्या कर दी गई है। रेस्टोरेंट के वेटर के सिर को इस तरह से कुचल दिया गया की उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। वही जब उस रेस्टोरेंट से वेटर की लाश मिली तो फिर वेटर के दोनों हाथ कपड़े से बंधे हुए थे।
संजय राऊत ने कहा है कि वे #सचिन_वज़े की पुलिस में दुबारा बहाली के खिलाफ थे।हालाँकि वे कल तक वज़े को ईमानदार और सक्षम बता रहे हैं।
— Sanjay Nirupam (@sanjaynirupam) March 30, 2021
फिर भी वे कौन-से नेता थे जिनके कंधे पर चढ़कर वज़े आया,यह बताना पड़ेगा।#NIA को राऊत जैसे बकबक करनेवालों को उठाकर वज़े के आकाओं तक पहुँचना चाहिए।
बताया ये भी जाता है कि रेस्टोरेंट में काम करने वाले दूसरे वेटर ने ही उसकी हत्या की इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया है क्योंकि घटना के बाद आरोपी वेटर मौके से फरार हो गया है। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने इस पूरे मामले की हरेक बिंदुओं पर जांच कर रही है। फरार वेटर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जगह जगह छापेमारी भी कर रही है।