आपको बता दें कि बिहार में बेख़ौफ़ घूम रहे अपराधियों ने पुलिस की नाक में दम कर के रखा है. वही ताजा मामला बिहार के बांका जिले से सामने आया है, जहां एक शिक्षक की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. पुलिस इस पूरे घटना की छानबीन में लगी हुई है.
बता दे कि वारदात बिहार के बांका जिले की है, जहां शंभूगंज-अमरपुर की सीमा पर मोंगिया बहियार के पास एक शिक्षक की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक शिक्षक की पहचान प्रभाकर उर्फ सीताराम यादव (55) के रूप में की गई है, जो कि घोषपुर गांव के रहने वाले थे. इस घटना के संबंध में जानकारी मिली है कि शिक्षक प्रभाकर उर्फ सीताराम अपने एक साथी शिक्षक शंकर दास के साथ साईकिल से अमरपुर के पाटकी विद्यालय से घर वापस लौट रहे थे. तभी पहले से घात लगाए बैठे अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी.
आपको बता दें कि पुलिस निरीक्षक वकील प्रसाद यादव और साथ ही थाना प्रभारी उमेश प्रसाद ने ये बताया है कि घटनास्थल से दो खोखा भी बरामद हुए है. वही इस पूरे मामले की जांच करने एसडीपीओ डीसी श्रीवास्तव भी घटनास्थल पहुंचे. हालांकि हत्या के कारणों का अब तक कुछ भी खुलासा नहीं हो सका है. जानकारी मिली है कि शिक्षक प्रभाकर उर्फ सीताराम यादव जो कि पिछले ढाई वर्षों से अमरपुर थाना क्षेत्र के प्रोन्नत मध्य विद्यालय पाटकी में कार्यरत थे. वही उसी विद्यालय में गांव के ही शंकर रजक भी कार्यरत हैं.