टिकटोक यूजर और बीजेपी नेता सोनाली फोगाट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं जिसमे वह एक सरकारी अधिकारी को चप्पल और थप्पड़ से मारते दिखाई दे रही हैं.
दरअसल, सोनाली फोगाट ने हिसार के बालसमंद में अनाज मंडी में मार्केट कमेटी के सेक्रेटरी सुल्तान सिंह की थप्पड़ों और चप्पलों के साथ पिटाई कर दी थी. बीजेपी नेता का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
विवाद बढ़ने के बाद सोनाली फोगाट ने सफाई देते हुए कहा कि आदमपुर के किसानों की समस्याओं को लेकर मंडी में गई थीं. वहां पर मार्केट कमेटी के सेक्रेटरी को उन्होंने मंडी में बुलाया और उन्हें तमाम जानकारी दी कि किसानों को अनाज की बिक्री में क्या समस्याएं आ रही हैं.
हालाकिं विवाद बढ़ने के बाद सोनाली फोगाट व उनके साथियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 147, 149, 332, 353, 186 व 506 के तहत मामला दर्ज किया है. वहीं सोनाली फोगाट की शिकायत पर सुल्तान सिंह के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 354 और 509 के तहत मामला दर्ज किया है.
अब इसी को लेकर ट्विटर पर यूपी पुलिस की सब इंस्पेक्टर अलका ने ट्वीट करते हुए कहा की ” यह जो भी महिला है क़ानून से ऊपर नहीं है अगर पुरुष ने गलती करी भी थी तो क़ानून है सजा देने के लिए आप जज साहब नहीं हो मुक़दमा तो तुम जैसी औरत पर होना चाहिए जिसने सरेआम ऐसा कांड किया, अगर मौक़े पर मैं होती तो तुमको तुम्हारी औक़ात ज़रूर दिखा देती स्त्री होने का फ़ायदा लेना भूल जाती तुम”