Sputnik-V Vaccine : देश भर में covid-19 के संकट के बीच Vaccination का काम काफी तेजी से चल रहा है। लकिन देश में इन दो Vaccine Covishield और Covaxin को मंजूरी मिले हम देश के इन हालातों में आवादी के हिसाब से काफी नहीं है। और यही एक बड़ी वजह है कि देश में रूस की Vaccine Sputnik-V को लगाया जाएगा। वही आज Doctor Readdy ने भी इसकी कीमत का ऐलान कर दिया है।

हमारे साथ टेलीग्राम चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें।
https://t.me/officialnewspolitics

आपको बता दें कि इसी के साथ रूसी Covid-19 की वैक्सीन Sputnik-V की कीमत पर सस्पेंस खत्म हो गया। भारत ने इस रूस की Vaccine बनाने वाले company पर Sputnik-V की कीमत 948 रुपये और साथ ही 5% GST होगा। इसका मतलब यह है कि ₹948 अलावा इस पर 5% की GST यानी कि 47 रुपये 40 पैसे GST चार्ज किया जाएगा। इस तरह इसकी एक Dose की कीमत 995 रुपये 40 पैसे तक पड़ेगी।

Sputnik-V तीसरी ऐसे Covid-19 vaccine है जिसे भारत में इस्तेमाल किया जाएगा। वही लोगों को इसकी Dose लगाने की शुरुआत कब से होगी इस पर स्थिति साफ़ नहीं है। आपको बता दें कि Sputnik-V Vaccine की पहली खेप 1 May को ही भारत पहुच चुकी है।

हमारे साथ टेलीग्राम चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें।
https://t.me/officialnewspolitics

ऐसे वक्त में जब भारत में रोजाना 3.50 lakh से उपर केस हर रोज आ रहा है और 4 हजार से अधिक मौतें हो रहीं हैं ऐसे में किसी Vaccine को रोक के रखना समाज से पड़े हैं। मगर इसकी एक वजह है ताकि जब Vaccine आपके लिए उपलब्ध हो तो ये सुनिश्चित हो सके कि वो पूरी तरह से सुरक्षित है।

हमारे साथ टेलीग्राम चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें।
https://t.me/officialnewspolitics

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here