न्यूज़ 18 इंडिया के चौपाल कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि कोरोना के मामले में भारत के हालात बाकी देशों से काफी बेहतर है. शायद स्मृति ईरानी भूल गई है कि भारत में कोरोना से करीब 52000 लोगों की मौत हो चुकी है और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी कहती हैं कि भारत के हालात बाकी देशों से बेहतर है.
यह मोदी सरकार की विफलता का ही कारण है कि आज भारत में करीब 52,000 लोगों की मौत हो चुकी है और कोरोना संक्रमण का मामला बढ़कर करीब 28 लाख पहुंचने वाला है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने जब कोरोना को लेकर केंद्र सरकार को आगाह किया था तब बीजेपी नेता उनका मजाक उड़ा रहे थे काश अगर उस वक्त केंद्र सरकार इस बात पर ध्यान देती तो भारत के यह हालात नहीं होते.

भारत में कोरोना वायरस कितने घातक तरीके से अपना पांव पसार रहा है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यहां कोरोना के मामलों की संख्या 28 लाख पार कर गई है. भारत में हर रोज करीब 55,000 से 60,000 केस निकल रहे हैं हर दूसरे दिन भारत में एक लाख कोरोना संक्रमण का मामला पार हो जा रहा है यानी 10 दिन में 5.50 लाख.

News18 के चौपाल कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि मार्च में इंटरनेशनल बॉर्डर सील हो जाने के बाद से भारत आत्मनिर्भरता की ओर आगे बढ़ा और वेंटिलेटर, मास्क, पीपीई सूट हमने भारत में बनाने शुरू किए. आज हम मास्क और पीपीई किट सिर्फ भारत के लिए ही नहीं बना रहे हैं बल्कि दूसरे देशों को निर्यात भी कर रहे हैं.
कोरोना काल में संवेदनशीलता की मिसाल
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, ‘कोरोना काल के दौरान देश ने संवेदनशीलता की मिसाल पेश की और और भारत ने इंटरनेशनल डिप्लोमेसी की जगह वसुदैव कुटुंबकम को अपनाया.’ स्मृति ईरानी ने कहा प्रधानमंत्री की लोगों से की गई मानवीय अपील के चलते लोगों ने संयम रखा और पहले जनता कर्फ्यू और फिर लॉकडाउन काफी हद तक सफल हो पाया.
पूरे विश्व में कोरोना मरीजों की संख्या करीब 2 करोड़ से ज्यादा हो चुकी है भारत में सबसे ज्यादा मामलों की संख्या में महाराष्ट्र, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश शामिल है.

ऐसे आ सकती है संक्रमण में कमी
इस बात का कड़ाई से पालन करना होगा कि सभी को एक दूसरे से दूरी बना कर रखनी है। लोगों को अपने आप को दूसरों को ये समझाना होगा कि कोरोना से बचने के लिए अलग-थलग होना जरुरी है।