आपको बता दें कि महाराष्ट्र राज्य में कई मामलों को लेकर इस समय राजनीति अपने चरम पर है! वही विपक्ष लगातार ही शिवसेना के सरकार के ऊपर निशाना साध रहा है! बता दे कि यहां अब राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की मांग भी की जा रही है। तो शिवसेना में भी इस मांग को लेकर काफी हलचल मची हुई है!
वही अब ऐसे में हाल ही में शिवसेना का ये कहना था कि ऐसा माहौल बनाया जा रहा है कि महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाया जाना चाहिए! वहीं दूसरी ओर महाराष्ट्र के राज्यसभा सांसद और साथ ही केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास अठावले ने एक बार फिर से राज्य के अंदर राष्ट्रपति शासन लागू करने की भी मांग को उठा दिया है!
बता दे कि केंद्रीय मंत्री अठावले ने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख पर सौ करोड़ रुपये वसूलने का आरोप लगने के बाद राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की दिशा में भी कार्रवाई करने की मांग की है ! मोदी सरकार में सामाजिक न्याय और साथ ही अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले ने गृह मंत्री अमित शाह को लिखे पत्र में महाराष्ट्र को लेकर 5 बड़े मुद्दे भी उठाए हैं!
बता दे कि उन्होंने कहा है कि 25 फरवरी को उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक से लैस एक कार मिली है! मुंबई के पूर्व कमिश्नर परमवीर सिंह का पत्र, जिसे कि मुंबई के आयुक्त के पद से हटा दिया गया था, जिसमें उन्होंने गृह मंत्री अनिल देशमुख पर भी सौ करोड़ रुपये की वसूली के लिए सचिन वाजे को निशाना बनाने का भी आरोप लगाया!
वही केंद्रीय राज्य मंत्री अठावले ने कहा है कि इन सभी स्थितियों को देखते हुए, यह ज्ञात होता है कि महाराष्ट्र में सरकार जैसी कोई भी चीज नहीं है! लॉ एंड ऑर्डर भी महाराष्ट्र में फेल हो गया है! अठावले के मुताबिक , महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे सरकार न ही केवल कानून व्यवस्था पर बल्कि कोरोना प्रबंधन के मोर्चों पर भी विफल साबित हुई है! कोरोना के मामले महाराष्ट्र में लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं! और इस तरह के कारण से महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाने की जरूरत है!