Second Wave Of Corona Virus : देश-दुनिया में कोरोना वायरस की दूसरी लहर पहले से भी अधिक खतरनाक और तेजी से फैल रहा है। वही अगर देश में पिछले तीन महीनों को आंकड़ों को देखा जाए तो फिर काफी कुछ तस्वीर साफ हो जाएगी। देश में 10 जनवरी, 2021 को 18 हजार से अधिक कोरोना के मामले आए थे। जबकि फरवरी में थोड़ी सी राहत महसूस हुई, कोरोना का संक्रमण कुछ कम होना शुरू हुआ, लेकिन मार्च में कोरोना वायरस ने एक बार फिर से तेजी से अपना पांव फैलाया। मार्च के महीने में आंकड़ों को देखा जाए तो 10 मार्च को 17 हजार 20 मार्च को 40 हजार और फिर 1 अप्रैल को यह बढ़कर 72 हजार के पार कर गया जबकि 3 अप्रैल को तो ये केस 89 हजार के भी पार चला गया ।
जाने देश के किन देशों में लगा एक बार फिर से लॉकडाउन
इस बार कोरोना की दूसरी लहर बड़ी ही तेजी से फैल रही है। तो वही ब्रिटेन के कुछ शहरों में एक बार फिर से लॉकडाउन लग गया है। इसके अलावा बेल्जियम में अब एक बार फिर से तीसरी बार लॉकडाउन की जरूरत महसूस हो रही है। इटली में अब तक 3 बार लॉकडाउन लगाया जा चुका है। चिली में भी लॉकडाउन है। भारत में जिस गति से कोरोना का प्रसार हो रहा है, उससे भारत के सामने भी और कोई भी विकल्प नहीं होगा। 1 अप्रैल को भारत में कोरोना वायरस के 72 हजार से अधिक मामले समाने आए हैं। वही 3 अप्रैल को 89 हजार से भी ज्यादा मामले सामने आए है। पिछले तीन महीने में ही भारत में कोरोना संक्रमण के प्रसार की दर में पहेले से चार गुना की वृद्धि हुई है।