भारतीय स्टेट बैंक करीब 30 हजार कर्मचारियों को VRS ( स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना ) यानी रिटायरमेंट देने की तैयारी में है. एसबीआई कर्मचारियों के लिए ( VRS ) लाने की तैयारी कर रहा है.

समाचार एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि देश के सबसे बड़े बैंक SBI अपने 30000 कर्मचारियों को VRS के तहत बाहर करने वाली है. SBI ने इस स्कीम का नाम ‘Second Innings Tap VRS-2020’ रखा है, जिसके तहत कर्मचारियों को रिटायरमेंट का विकल्प दिया जायेगा.

इस स्कीम के तहत 11565 अधिकारी और 18625 कर्मचारी SBI VRS का विकल्प चुन सकते हैं. वही SBI का कहना है कि अगर सभी 30,190 कर्मचारी VRS का विकल्प चुनते हैं. तो इससे कंपनी का लगभग 2000 करोड का बचत होगा.

इस योजना का वह कर्मचारी लाभ ले सकते हैं जिनकी उम्र 55 साल हो गई हो या उन्हें नौकरी करते हुए 25 साल पूरे हो गए हो. आपको बता दें कि एसबीआई के कुल कर्मचारियों की संख्या 31 मार्च 2019 तक 2.57 लाख थी जो 31 मार्च 2020 तक घटकर 2.47 लाख हो गई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here