उत्तर प्रदेश: आज इस प्रदेश को अगर पुरा देश जान रहा है तो वो है बलात्कार, हत्या, किडनैप जैसे अपराध ऐसा लग रहा है उत्तर प्रदेश में जब से योगी की सरकार आई है तब से अपराधियों को आजादी मिल गई हो खुले आम वे लोग अपने काम को अंजाम देते हैं और इसमें उत्तर प्रदेश की पुलिस क़दम से क़दम मिलाकर अपराधियों का साथ दे रही है।
आपको बता दें कि बीते कुछ वक़्त से बीजेपी शासित उत्तर प्रदेश के पुलिस प्रशासन द्वारा कानून की सरेआम धज्जियां उड़ाने वाली खबरें सामने आ रही हैं। इसी बीच कानपुर के गोविंद नगर से छेड़खानी से परेशान पीड़िता ने थाना प्रभारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
पीड़िता ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी करते हुए बताया है कि गुंडों द्वारा छेड़खानी से परेशान होकर जब वह कानपुर के गोविंद नगर थाने में इंस्पेक्टर साहब के पास न्याय मांगने गई तो उन्होंने उसके सामने यह फरमाइश कर दी कि पहले डांस करके दिखाओ।
26 मार्च को दोपहर में आरोपी ने उनके घर में घुसकर परिजनों के साथ मारपीट की। इसके बाद 7 अगस्त की रात 8 बजे के करीब दुकान से सामान लेकर लौटते हुए उसके साथ छेड़खानी की। जिसकी शिकायत करने वह थाने में पहुंची थी। जहां उसे थानेदार ने उसकी शिकायत दर्ज करने के बजाय उससे अश्लील बातें करने लगा और बोला पर नाच कर दिखाओ ऐसा पुलिस द्वारा परिवार हमारे समाज के लिए खतरा बन रहा है जिस समाज में नारी को सम्मान ना दिया जाए वह समाज बहुत खतरनाक होता है और हमारे आने वाली पीढ़ी के लिए बहुत ही यह पीड़ादायक होगा।
सोशल मीडिया पर इस पीड़िता की वीडियो वायरल होने के बाद यूपी पुलिस प्रशासन में हड़कंप सा मच गया है। पीड़िता ने बताया है कि उसकी मां जागरण पार्टी में काम करती हैं।