नमस्कार दोस्तो आज हम अपने इस पोस्ट में हम review करने जा रहे Sandes Messaging Application के बारे में, Sandes Messaging Application Kya Hai, Sandes Messaging Application Ko Download Kaise Kare, Sandes Messaging Application Kaise Use Kare, Sandes Messaging Application Ke Fayde Ke Bare Mai, Sandes Messaging Application Ko Update Kaise Kare, Sandes Messaging Application India Mai Kab Aya, WhatsApp Vs Sandes Messaging Application के बारे में. तो दोस्तो आत्मनिर्भर भारत के तहत भारत सरकार ने WhatsApp Messaging Application को टक्कर देने के लिए पिछले कुछ दिन पहले मेड इन इंडिया Made In India Messaging App Sandesh की घोषणा की थी। Sandes Messaging Application एक भारतीय अप्लीकेशन है जो कि बेहद हद तक WhatsApp की तरह ही मिलता जुलता है और यह एक WhatsApp Messaging Application ही तरह ही काम भी करता है।

हाल ही में, इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने बीते 30 July 2021 को लोकसभा में एक लिखित उत्तर में कहा ये कहा कि केंद्र ने एक Instant Messaging Application Sandes को लॉन्च किया है, और सभी Android User’s के लिए Sandes Messaging Application को Google Play store पर और साथ ही सभी आईओएस यूजर्स IOS User’s के लिए Sandes Messaging Application को App Store पर उपलब्ध करा दिया गया है जहा से user’s Sandes Messaging Application को Download कर सकते हैं।

Sandes Messaging Application Kya Hai, Sandes Messaging Application Ko Download Kaise Kare, Sandes Messaging Application Mai Account Kaise Banaye, Sandes Messaging Application Kaise Use Kare, Sandes Messaging Application Ke Fayde Ke Bare Mai, Sandes Messaging Application Ko Update Kaise Kare, Sandes Messaging Application Features, Sandes Messaging Application Launch Date in India , WhatsApp Vs Sandes Messaging Application

Sandes Messaging Application Kya Hai Hindi Me । संदेश मैसेजिंग एप्लीकेशन क्या है हिन्दी में

दोस्तो आपको बता दें हम इस पोस्ट में जानेंगे Sandes Messaging Application Kya Hai के बारे में तो अगर आप सब एक Smartphone यूजर है तो आप सब जानते ही होंगे कि Sandes Messaging Application एक WhatsApp Messenger App के तरह ही मिलता जुलता Application है जिसका पूरा नाम Government Instant Messaging System (GIMS) है. वही Sandes Messaging Application को National Informatics Center (NIC) ने बनाया है. Sandes Messaging Application के user’s को भी ठीक मिलता जुलता WhatsApp Messenger App के तरह ही किसी से बात और Voice Message भी Send करने की सुविधा दी जाती हैं ।

Sandes Messaging Application Ko Download Kaise Kare । संदेश मैसेज एप्लिकेशन को डाउनलोड कैसे करे हिन्दी में

दोस्तो Sandes Messaging Application एक मैसेजिंग एप्लीकेशन है जिसे Download करने के लिए आपको इसके Official website पर जाना होगा या फिर आप Sandes Messaging Application को Play store से भी Download कर सकते हैं। वही अगर आप Sandes Messaging Application को अपने Computer या फिर Laptop में Use करना चाहते हैं तो फिर आपको इसकी Website https://gims.gov.in/ जा कर Sandesh Web Option को Select करना होगा तब जा कर आप Sandes Messaging Application को अपने Computer या Laptop में use कर सकते हैं.

Sandes Messaging Application Mai Account Kaise Banaye । संदेश मैसेजिंग एप्लीकेशन में अकाउंट कैसे बनाए हिन्दी में

दोस्तो Sandes Messaging Application Mai Account बनाने के लिए आपके पास एक Valid Mobile Phone Number या फिर एक Email Account रहना चाहिए तब जा कर आप Sandes Messaging Application पर अपना Account बना पाएंगे.

Sandes Messaging Application Use kaise Kare। संदेश मैसेजिंग एप्लीकेशन Use कैसे करे हिन्दी में

दोस्तो सबसे पहले Sandes Messaging Application Ko Use करने के लिए आपको इसके Official website https://gims.gov.in/ पर या फिर Android User’s इसे Play Store से और ios user’s इसे App Store से Download कर ले ।

इसके बाद आप Sandes Messaging Application को Open करे फिर आपना Valid Mobile Number या Email Id Dale ।

इसके बाद एक OTP गिरेगा जिसे आप Sandes Messaging Application में डाल कर Verify कर ले।

इसके बाद आप Sandes Messaging Application में अपनी कुछ जानकारी को डाले जैसे नाम, gender और भी जो वहां मांगेगा।

इसके बाद आप Sandes Messaging Application Term And Condition को Accept कर ले आपका Sandes Messaging Application Account दोस्तो से बात करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

Sandes Messaging Application Review in Hindi, Sandes Messaging Application Kya Hai, Sandes Messaging Application Ko Download Kaise Kare, Sandes Messaging Application Kaise Use Kare, Sandes Messaging Application Ke Fayde Ke Bare Mai, Sandes Messaging Application Ko Update Kaise Kare, Sandes Messaging Application Features, Sandes Messaging Application Launch Date in India , WhatsApp Vs Sandes Messaging Application

Sandes Messaging Application Ko Update Kaise Kare । संदेश मैसेजिंग एप्लीकेशन को अपडेट कैसे करे

दोस्तो Sandes Messaging Application को Update करने के लिए सबसे पहले आपको इसके Official website https://gims.gov.in/ जाना होगा नहीं तो आप Play store या App Store पर जा कर Sandes Messaging Application को Open करे और Download पर click कर Sandes Messaging Application को Update कर ले ।

Sandes Messaging Application Ke Fayde Kya hai। संदेश मैसेजिंग एप्लीकेशन के फायदे क्या है

दोस्तो अगर बात करे Sandes Messaging Application के फायदे के बारे में तो

Sandes Messaging Application एक भारतीय Application है और साथ ही यह एक सरकारी Application है ।

Sandes Messaging Application में सभी user’s के Parivacy की भी काफी विशेष रूप से ध्यान में रखा गया है।

Sandes Messaging Application में आपको WhatsApp जैसे सभी Feature दी जाती है।

Sandes Messaging Application को आप Computer, Android और ios में भी download कर Use कर सकते हैं।

Sandes Messaging Application Features । संदेश मैसेजिंग एप्लीकेशन Features हिन्दी में

दोस्तो बात करे Sandes Messaging Application के Features के बारे में तो इस एप्लिकेशन में आपको WhatsApp Messenger App जैसे ही Chatting, Voice Messaging की साथ ही और भी कई Features दी गई है । Sandes Messaging Application में आपको Single Chatting, File Sharing, Group Messaging और Audio, Video Call जैसी feature आपको मिलने वाली है।

Sandes Messaging Application Launch Date in India

दोस्तो Sandes Messaging Application को India में August 2020 में Launch किया गया था ।

WhatsApp Vs Sandes Messaging Application in Hindi

दोस्तो अगर आप एक Smartphone यूजर है तो ये जानते होंगे कि WhatsApp Messenger App एक ऐसा App है जो हर कोई use करता ही है। वही अगर Sandes Messaging Application की तुलना WhatsApp Messenger App से किया जाए तो WhatsApp Messenger App एक पुराना Application है जिस वजह से काफी अधिक लोग इसे use कर रहे हैं। हालाकि Sandes Messaging Application एक New Application है जिस वजह से अभी इसके User’s काफी कम है लकिन हमे पूरी उम्मीद है कि जल्द ही user’s Sandes Messaging Application के और आकर्षित होंगे और इसे खूब download करेंगे।

अंत में :

दोस्तो आज हमने आपको इस पोस्ट में बताया है Sandes Messaging Application Review in Hindi, Sandes Messaging Application Kya Hai, Sandes Messaging Application Ko Download Kaise Kare, Sandes Messaging Application Kaise Use Kare, Sandes Messaging Application Ke Fayde Ke Bare Mai, Sandes Messaging Application Ko Update Kaise Kare, Sandes Messaging Application Features, Sandes Messaging Application Launch Date in India , WhatsApp Vs Sandes Messaging Application के बारे में अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और अगर आपको tech और Bollywood से जुड़ी जानकारियां पसंद है तो हमारे website को अपने phon में bookmark कर ले ताकि सभी जानकारी आप तक सबसे पहले पहुच सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here