Gadgets: सैमसंग ने ग्राहकों (Samsung Mobile) को आकर्षित करने के लिए अपने कई स्मार्टफोन्स की कीमत में कटौती कर दी है। सैमसंग ने जिन स्मार्टफोन्स की कीमतों को कम किया है उनमें गैलेक्सी A50S, गैलेक्सी A21, गैलेक्सी A31 और गैलेक्सी नोट 10 लाइट शामिल हैं। आइये जानते हैं इन स्मार्टफोन्स को अब कितनी कीमत में खरीदा जा सकेगा…


सैमसंग गैलेक्सी A31 (Samsung Galaxy A31)


सैमसंग ने अपने लोकप्रिय स्मार्टफोन गैलेक्सी A31 (Samsung Galaxy A31) की कीमत 1 हजार रुपये कम कर दी है। इस फोन को 21,999 रुपये में भारत में लॉन्च किया गया था, लेकिन अब कटौती के बाद इसकी कीमत 20,999 रुपये रह गई है। यह दाम 6 जीबी रैम + 128 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वेरियंट का है। ग्राहक इसे ऐमजॉन इंडिया और सैमसंग इंडिया की वेबसाइट (samsungmobile.com) के अलावा ऑफिशल ऑफलाइन स्टोर्स के जरिए भी खरीद सकते हैं।

Samsung Galaxy A31 (6GB, 128 GB)


सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 लाइट (Samsung Galaxy Note 10 Lite)


सैमसंग ने अपने लोकप्रिय स्मार्टफोन गैलेक्सी नोट 10 लाइट (Samsung Galaxy Note 10 Lite) की कीमत में भारी कटौती कर दी है। S Pen के साथ आने वाले इस फोन की कीमत 4 हजार रुपये घटाई गई है। गैलेक्सी नोट 10 लाइट का 6 जीबी रैम वेरियंट अब 37,999 रुपये में जबकि 8 जीबी रैम वेरियंट अब 39,999 रुपये में मिलेगा।
ग्राहकों को सिटीबैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड के जरिए फोन की खरीदारी पर 5 हजार रुपये का कैशबैक भी दिया जा रहा है। यानी कैशबैक पाने के बाद आपको नोट 10 लाइट के 6 जीबी रैम वेरियंट की प्रभावी कीमत 32,999 रुपये जबकि 8 जीबी रैम वेरियंट की कीमत 34,999 रुपये रह जाएगी।

Samsung Galaxy Note 10 lite (8GB Ram)


सैमसंग गैलेक्सी A50s (Samsung Galaxy A50s)


सैमसंग ने अपने गैलेक्सी A50s (Samsung Galaxy A50s) स्मार्टफोन की कीमत में भी कटौती की है। इस फोन का 4 जीबी रैम वेरियंट पहले 21,070 रुपये में मिलता था जोकि अब 18,599 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है। वहीं बात की जाए 6 जीबी रैम वेरियंट की तो इसे पहले 26,900 रुपये में उपलब्ध किया गया था, लेकिन अब आप इसे 20,561 रुपये में खरीद सकेंगे.

Samsung Galaxy A50s (6GB Ram)


सैमसंग गैलेक्सी A21 (Samsung Galaxy A21)


सैमसग ने अपने गैलेक्सी A21 (Samsung Galaxy A21) की कीमत में 2,300 रुपये की कटौती कर दी है। इस फोन का 4 जीबी रैम वेरियंट पहले 14,999 रुपये में उपलब्ध था जिसे कि अब 12,699 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं 6 जीबी रैम वेरियंट अब 16,499 रुपये की जगह 14,222 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है।

Samsung Galaxy A21 (6 GB Ram)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here