फेक न्यूज़ और बीजेपी दोनों का काफी गहरा और पुराना रिश्ता है हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि बीजेपी आईटी सेल के मुखिया अमित मालवीय उन्होंने बहुत ऐसी ट्वीट की है जो कि फेक है लेकिन उनके आईटी सेल वाले इस तरह से लगे रहते हैं उस खबर को ट्विटर पर इतना ट्रेंड करते हैं मानो कि वह फेक नहीं सच्ची हो बाद में इस सच्चाई का पता चलता है तो शर्मिंदगी की वजह से कई नेताओं को ट्वीट भी डिलीट करनी पड़ती है|
नया मामला संबित पात्रा से जुड़ा है बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने एक ट्वीट किया है उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि ” फरीदाबाद में जान मोहम्मद और उनके लोगों ने आशा वर्कर्स जो Corona कि डाटा एकत्र कर रहे थे उन्हें बेरहमी से मारा पूरे मोहल्ले में यह बात फैलाई गई कि सरकार एनआरसी के लिए डाटा इकट्ठा कर रही है पुलिस जान मोहम्मद और उनके साथियों को गिरफ्तार करने के लिए ढूंढ रहे हैं”| इस पर फरीदाबाद पुलिस ने ट्वीट किया उन्होंने कहा श्रीमान जिस घटना की आप बात कर रहे हैं वह फरीदाबाद की नहीं है|

यह पहला ऐसा वाकया नहीं है जब संबित पात्रा ने फेक न्यूज़ फैलाई हो इसके पहले भी उन्होंने आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान को लेकर एक वीडियो पोस्ट किया था जो कि फेक थी उन्होंने ट्वीट किया था कि “अल्लाह ने तय कर दिया है कि जालिमों का खात्मा होगा हम सरिया बनेंगे कहीं ना कहीं से शुरुआत तो होती ही है आम आदमी पार्टी का मन तुला खान दोस्तों यह है आपके विचार अब जरा आप भी तो चाहिए सब अल्लाह ही तय करेंगे या आप भी कुछ तय करेंगे आप सरिया बनना चाहते हैं या नहीं?
हालांकि इस Tweet के बाद सोशल मीडिया पर संबित पात्रा की काफी खिंचाई हुई कई ट्विटर यूजर ने उन पर कमेंट भी किए|