घटना यूपी की राजधानी लखनऊ से सामने आई है यहां एक RSS कार्यकर्ता और लखनऊ के वकील धर्मेंद्र कुमार सिंह सोमवंशी अपने घर आई नाबालिक लड़की के साथ 3 दिन तक दुष्कर्म किया| अपने साथ हो रहे इस दुष्कर्म की पूरी जानकारी नाबालिक ने अपनी मां को फोन करके दी जिसके बाद धर्मेंद्र को गिरफ्तार किया गया|
घटना लखनऊ के मड़ियाओं इलाके का है जहां पेशे से वकील धर्मेंद्र के घर 12 साल की बच्ची अपने रिश्तेदार के यहां गर्मी की छुट्टी में रहने के लिए आई थी| 1 हफ्ते के बाद धर्मेंद्र के घर आई पीड़िता ने अपनी मां को फोन करके रोते हुए अपने साथ हुई आपबीती सुनाई|यह सब सुनने के बाद बच्ची के पिता सीतापुर से लखनऊ रात 10:00 बजे धर्मेंद्र के घर पहुंचे और बच्ची को वहां से ले गए जिसके बाद पिता अपनी बेटी को मडिया थाने ले गए जहां उन्होंने मामला दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया कि बेटी ने दोपहर 3:00 बजे उन्हें कॉल करके घर ले जाने को कहा लेकिन लाज शर्म की वजह से वह धर्मेंद्र की करतूत नहीं बता सकता|
मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपी वकील को गिरफ्तार किया और उसके खिलाफ दुष्कर्म वह पॉक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर लिया है| इस मामले पर पुलिस ने कहा कि बच्ची को अस्पताल भेजने के साथ पुलिस टीम ने आरोपी धर्मेंद्र कुमार सिंह सोमवंशी को गिरफ्तार कर लिया वकील की गिरफ्तारी की भनक लगने पर उसके परिचित पैरवी करने थाने पहुंचे लेकिन रिश्तेदार की नाबालिक बेटी से दुष्कर्म का पता चलने पर वह लौट गए|
बताया जा रहा है कि आरोपी शख्स वकील है और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का सदस्य भी है कोई भी व्यक्ति ऐसी घटिया मानसिकता और शैतानी हरकत कर सकता है| ऐसे लोगों को कानून सजा तो देगा ही मगर सवाल उठता है कि समाज में रहने वाले ऐसे शैतानों से कैसे बचा जाए जो मेहमान आए बच्ची के साथ दुष्कर्म करने पर भी उतारू हो|
इस पर राष्ट्रीय जनता दल के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया
Rssजैसे कट्टर संगठन को बन कर देना चाहिय
इससे देश मे नफरत फेल रही है
जो इस देश के निवासी है उन्मे जातीयता धर्मवाद से लडाना गल्त है
होते कौन हो बंद करने वाले और अगर मैंने कुछ कहा है या बच्ची के साथ बलात्कार हुआ है तूने सजा-ए-मौत मिलनी चाहिए और अभी के अभी