RSS प्रमुख पर बरसे राहुल गांधी, कहा मोहन भागवत ने चीन को भारत के जमीन कब्जा करने की अनुमति दी-

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बीजेपी को लगातार घरते रहे है लेकिन आज राहुल गांधी बीजेपी के सहयोगी RSS पर भी बरसते नजर आए राहुल गांधी ने संघ प्रमुख मोहन भागवत के चीन पर दिए गए बयान पर पलटवार किया है।

विजयदशमी के मौके पर आज संघ प्रमुख मोहन भागवत ने संघ कार्यकर्ताओं के चीन मामले पर संदेश देते संदेश देते हुए बड़ा बयान दीया संघ प्रमुख ने कहा महामारी के दौरान चीन को अभिमान था कि उसका कोई सामना नहीं कर पाएगा इसी अभिमान में उसने हमारी सीमाओं का जो अतिक्रमण किया जिस प्रकार का व्यवहार किया और कर रहा है केवल हमारे साथ नहीं सारी दुनिया के साथ वह तो सारी दुनिया के सामने साफ है।

भारत की प्रतिक्रिया से चीन को धक्का लगा ने कहा कि भारत के रुकने के बाद दुनिया के चीन को डांटना शुरू कर दिया है उसके सामने खड़ा होना शुरू किया है मोहन भागवत के इस बयान के बाद सियासत गरमा गई है कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चीन को लेकर मोहन भागवत को ही घेर लिया है।

राहुल गांधी ने कहा हमारी जमीन हथिया ली है और भारत सरकार और संघ प्रमुख ने देश की जमीन पर कब्जा होने की अनुमति दी है ट्वीट करते हुए कहा कि अंदर ही अंदर श्री भागवत जानते हैं वह सिर्फ इसका सामना करने से डरते हैं सच्चाई यह है कि चीन ने हमारी जमीन हड़प ली है और भारत सरकार और संघ ने ऐसा होने की अनुमति दी है ।

Leave a Comment