Realme की तरफ से भारत में अब तक के सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया गया है। बता दे कि Realme ने Realme 8 5G स्मार्टफोन के नये 4GB रैम और साथ ही 64GB स्टोरेज वेरिएंट को लॉन्च किया है। वही इसकी कीमत सिर्फ 13,999 रुपये है। Realme 8 5G का बेस वेरिएंट भारत में आने वाला सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन है। इस फोन की बिक्री ई-कॉमर्स के साइट Flipkart और साथ ही कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से होगी। इससे पहले Realme 8 5G को 4GB रैम 128GB स्टोरेज और साथ ही 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया था, जिसकी कीमत बेस वेरिएंट से 1000 रुपये अधिक है।

जाने इसकी कीमत और ऑफर्स

वही Realme 8 5G के 4GB रैम और साथ ही 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत भारत में मात्र 13,999 रुपये है। जबकि Realme 8 5G का 4GB रैम और साथ ही 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है । वही 8GB रैम और साथ ही 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है।

स्पेसिफिकेशन्स

Realme 8 5G में 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है, जबकि इसका रेजोल्यूशन 2400/1080 पिक्सल है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में Dimensity 700 5G का भी इस्तेमाल किया गया है। फोन में वर्चुअल रैम का सपोर्ट मिलेगा। जिसकी मदद से 4GB रैम को 5GB और साथ ही 8GB रैम को 11GB रैम में कन्वर्ट किया जा सकेगा। यह एंड्राइड 11 बेस्ड Realme UI 2.0 पर काम करेगा। Realme 8 5G स्मार्टफोन के रियर पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 48MP प्राइमरी कैमरा के साथ B&W कैमरा और साथ ही एक मैक्रो लेंस का भी यूजर को सपोर्ट मिलेगा। फोन 5 नाइट स्केप फिल्टर के साथ भी आएगा। फ्रंट में इसमे 16MP का कैमरा दिया गया है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। पावरबैकअप लिए फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जिसे 18W फास्ट चार्जर की मदद से चार्ज किया जा सकेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here