2014 की चुनावी रैलियों और उससे पहले मोदी जी तेल की बढ़ती कीमतों पर तत्कालीन केंद्र की मनमोहन सिंह सरकार पर हमला बोलते थे। उस वक्त विपक्ष के तमाम नेताओं समेत योग गुरू बाबा रामदेव ने भी तेल की कीमतों पर यूपीए सरकार पर हमला बोला था और लोगों से नरेंद्र मोदी को चुनाव में जिताने की अपील करते हुए कहा था कि अगर मोदी सरकार बनी तो देश में 35 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल मिलेगा। अब वही बाबा कह रहे हैं राम मंदिर से राम राज्य आएगा.
भूमि पूजन से पहले योग गुरु बाबा रामदेव सुबह-सुबह हनुमानगढ़ी पहुंचे। दर्शन करने के बाद उन्होंने कहा, ‘आज का दिन ऐतिहासिक है। इसे लंबे समय तक याद रखा जाएगा। मुझे पूरा विश्वास है कि राम मंदिर के निर्माण के साथ देश में रामराज्य स्थापित हो जाएगा।’
इंडिया टीवी के शो ‘आप की अदालत’ में बाबा रामदेव ने जनवरी 2014 में कहा था, “पेट्रोल का बेसिक प्राइस 35 रुपये है। उस पर 50 फीसदी सरकार ने टैक्स लगा रखा है।” उन्होंने कहा कि यहां युवा मौजूद हैं। रजत जी आपने युवाओं को बुलाकर अच्छा काम किया। रामदेव ने कहा, “अच्छा बच्चों, ये बताओ- आपको 75-80 रुपये का पेट्रोल चाहिए या 35 रुपये का? तो आपको जो 35 रुपये का पेट्रोल दिलाएगा उसको वोट देंगे कि 75-80 रुपये देनेवालों को?
अच्छा आज आपको गैस सिलिंडर बिना सब्सिडी के 1200 रुपये और सब्सिडी के साथ सवा चार सौ का मिलता है, यदि गैस सिलेंडर 300 रुपये में या 400 रुपये में मिलेगा, उसको वोट करोगे या 1200 रुपये वालों को।” शो में मौजूद युवाओं ने तब तालियां बजाकर और सीटी बजाकर बाबा रामदेव की बात का समर्थन किया था और मोदी को वोट देने की बात कही थी। माना जाता है कि इसी तरह के सपने बीजेपी के अन्य नेताओं और खुद नरेंद्र मोदी ने भी तब दिखाया था