आपको बता दें कि बेरोजगारी की मार झेल रहे युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है। उत्तर मध्य रेलवे में डायरेक्ट बहाली निकाली गई है. उम्मीदवारों को डायरेक्ट नौकरी दी जा रही है. बता दें कि जिन लोगों ने अप्लाई किया है या करने वाले हैं, उनके लिए किसी भी प्रकार की लिखित परीक्षा या इंटरव्यू नहीं है। बता दें कि 10वीं की मेरिट लिस्ट के आधार पर कैंडिडेट्स का चयन किया जाएगा.

आपको बता दें कि उत्तर मध्य रेलवे की ओर से झांसी शहर में विभिन्न ट्रेड्स में कुल 480 अप्रेंटिस के पदों पर बहाली के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. यह भी बता दें कि 17 मार्च 2021 से 16 अप्रैल 2021 तक यानि की एक महीना तक फॉर्म भरा जायेगा. 16 अप्रैल 2021 कैंडिडेट आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं। आपको बता दें कि अगर शुल्क की बात करें तो आवेदन के लिए जनरल यानी कि सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 170 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि SC/ST और महिला उम्मीदवारों को सिर्फ 70 रुपये देने होंगे. इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 15 वर्ष जबकि अधिकतम उम्र सीमा 24 साल तय की गई है. चुकी आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

आपको यह भी बता दें कि उत्तर मध्य रेलवे की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक अप्रेंटिस के इन पदों पर नौकरी पाने के लिए उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार की लिखित परीक्षा एवं इंटरव्यू नहीं देना होगा बल्कि 10वीं की मेरिट लिस्ट के आधार पर चयन किया जाएगा। वहीं पे कैंडिड्ट्स को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 50 फीसदी अंकों के साथ 10वीं पास होना जरूरी है. बता दें कि इसके साथ ही संबंधित ट्रेड में ITI सर्टिफिकेट होना चाहिए। आपको बता दें कि इन भर्ती के तहत आवेदन के लिए उम्मीदवारों को एप्लीकेशन पोर्टल mponline.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके अलावा उत्तर मध्य रेलवे की वेबसाइट ncr.indianrailways.gov.in पर भर्ती सेक्शन में दिए गए लिंक पर विजिट कर सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here