कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सरकारी कंपनियों में हिस्सेदारी बेचने के मुद्दे को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा. राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ‘सरकारी कंपनी बेचो’ मुहिम चला रहे हैं. राहुल गांधी ने एक खबर शेयर करते हुए सरकार और प्रधानमंत्री मोदी पर यह जुबानी हमला किया है. इससे पहले भी राहुल गांधी लगातार सरकार से अन्य मुद्दों पर तीखे सवाल पूछते नजर आए.

राहुल गांधी ने एक अखबार की कटिंग शेयर करते हुए लिखा-

मोदी जी ‘सरकारी कंपनी बेचो’ मुहीम चला रहे हैं। खुद की बनायी आर्थिक बेहाली की भरपाई के लिए देश की सम्पत्ति को थोड़ा-थोड़ा करके बेचा जा रहा है। जनता के भविष्य और भरोसे को ताक पे रखकर LIC को बेचना मोदी सरकार का एक और शर्मनाक प्रयास है।

इससे पहले भी रविवार को राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर GDP को लेकर निशाना साधा. उन्होंने ट्वीट कर लिखा– मोदी सरकार देश को संकट में पहुँचाकर समाधान ढूँढने की बजाए शुतुरमुर्ग बन जाती है। हर ग़लत दौड़ में देश आगे है- कोरोना संक्रमण के आँकड़े हो या GDP में गिरावट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here