प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कुवैत के अमीर (शासक) के रूप में कार्यभार संभालने के लिए शेख नवाफ अल अहमद अल जाबेर अल सबाह को शुभकामनाएं दी और उम्मीद जताई कि भारत और कुवैत की मित्रता में और प्रगाढ़ता आएगी। प्रधानमंत्री ने कुवैत के नए युवराज के रूप में शेख मिशाल अल अहमद अल जाबेर अल सबाह द्वारा कार्यभार संभालने के लिए उन्हें भी शुभकामनाएं दी।
मोदी ने सिलसिलेवार ट्वीट कर कहा, ‘‘शेख नवाफ अल अहमद अल जाबेर अल सबाह को कुवैत के अमीर के रूप में कार्यभार संभालने के बधाई और शुभकामनाएं। कुवैत के नए युवराज के रूप में कार्यभार संभालने के लिए शेख मिशाल अल अहमद अल जाबेर अल सबाह को भी शुभकामनाएं।”
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे विश्वास है कि कुवैत राज्य उनके नेतृत्व में महत्वपूर्ण वैश्विक भूमिका निभाएंगे और भारत व कुवैत की ऐतिहासिक मित्रता और मजबूत होगी।” इससे पहले खाड़ी देश कुवैत के अमीर शेख सबाह अल अहमद अल सबाह का दुबई में पिछले महीने निधन हो गया था. शेख सबाह साल 2006 में कुवैत की सत्ता पर काबिज हुए थे. उनके निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर शोक जताया था.