आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले ही उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मेरठ (Meerut) और साथ ही गाजियाबाद (Ghaziabad) से एक वीडियो सामने आया था। जिसमें की एक आदमी शादी के एक समारोह में तंदूर में रोटी को सेकने समय उस पर थूक (Man Spitted On Roti In Wedding Ceremony) लग रहा था।
हालाकि वीडियो सामने आने के बाद उत्तरप्रदेश (UTTERPARDESH) पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की थी । पुलिस ने तंदूर में रोटी को सेकने समय उस पर थूक लगाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। इसी बीच अब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में भी एक ऐसा ही घटना सामने आया है जहा एक व्यक्ति तंदूर में रोटी सेकते हुए उसमें थूक रहा है। वही सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
वहीं बताया ये जा रहा है कि वीडियो के वायरल होने पर खुद ही दिल्ली पुलिस(Delhi Police) ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए एफआईआर दर्ज की और साथ ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है। बता दें कि पुलिस ने इस पूरे मामले में मोहम्मद इब्राहिम और साथ ही साबी अनवर को गिरफ्तार किया है।

वीडियो वायरल होने पर दिल्ली पुलिस(Delhi Police) की पश्चिमी जिले की पुलिस ने तहकीकात शुरू की तो फिर पता चला कि यह पूरा मामला वेस्ट दिल्ली (West Delhi) के ख्याला इलाके में बने चांद नाम के होटल का है। बता दें कि पुलिस ने पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए IPC की धारा 269, 270 और साथ ही 273 के तहत केस दर्ज कर लिया है ।