PM Narendra Modi : बांग्लादेश में कट्टरपंथियों ने किया हिंदू मंदिरों पर हमला , प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के खिलाफ उपद्रव, एक ट्रेन को..

PM Narendra Modi : भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जाने के बस एक दिन के बाद ही बांग्लादेश में हिंसा भड़क उठी। कट्टरपंथियों ने हिंदू मंदिरों सहित पूर्वी बांग्लादेश में एक ट्रेन पर भी हमला कर दिया। हिंसा की विभिन्न घटनाओं में लगभग करीब 2 दर्जन लोग घायल भी हुए हैं। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बांग्लादेश की 50वीं वर्षगांठ पर आयोजित समारोह में हिस्सा लेने शुक्रवार को ढाका पहुंचे थे। वही खबर के मुताबिक वह सद्भावना के तौर पर अपने साथ 12 लाख कोरोना की वैक्सीन भी ले गए थे, लेकिन कट्टरपंथी इस्लामिक संगठन उनकी यात्रा का विरोध कर रहे थे।

बता दे कि विरोध-प्रदर्शनों पर पुलिस के द्वारा की गई कार्रवाई में अब तक 10 कट्टरपंथियों की मौत भी हो चुकी है। पुलिसिया कार्रवाई के विरोध में रविवार को हिफाजत-ए-इस्लाम नामक संगठन से जुड़े कट्टरपंथियों ने पूर्वी जिले ब्राह्माणबरिया में एक ट्रेन पर हमला कर दिया। इसमें लगभग 10 लोग घायल भी हुए हैं। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘हमलावरों ने ना ही केवल ट्रेन पर हमला किया बल्कि उसके इंजन रूम सहित सभी कोच को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।’

ब्राह्माणबरिया में ही रहने वाले एक पत्रकार जावेद रहीम ने भी कहा है कि जिला जल रहा है। विभिन्न सरकारी आफिसों को आग के हवाले करने के साथ ही उपद्रवियों ने प्रेस क्लब तक को नहीं छोड़ा है। कई हिंदू मंदिरों पर भी उनलोगों ने हमला किया गया है। कट्टरपंथियों ने देश के पश्चिमी जिले राजशाही में भी 2 बसों को आग के हवाले कर दिया है ।

बता दे कि ढाका के नजदीक नारायणगंज में प्रदर्शनकारियों ने लकड़ी और साथ ही रेत के जरिये रास्ता रोकने की भी कोशिश की तो जवाब में पुलिस ने रबर की गोली और साथ ही आसूं गैस के गोले उन पर दागे। जिसमें लगभग एक दर्जन लोग जख्मी हुए हैं।

हिफाजत-ए-इस्लाम के नेता अजीजुल हक शनिवार को चटंगाव में आयोजित एक रैली में कहा है कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस ने गोलियां चलाई है। हम अपने भाइयों का खून ऐसे ही व्यर्थ नहीं जाने देंगे।

Leave a Comment