लोकल के लिए वोकल बनो’ कहने वाले की असलियत। …..
‘एक फकीरी तो है मोदी जी आपमे……..
मोदी जी खुद घड़ी मोवाडो की पहनते हैं जो स्विटजरलैंड का फेमस ब्रांड है. इसकी घड़ियों की रेंज 40 हजार रुपए से शुरू होकर दो लाख तक जाती है लेकिन देश के युवाओं से कह रहे हैं कि घड़ी HMT की पहना करो……..
मोदी जी खुद मों ब्लां का पेन इस्तेमाल करेंगे जो जर्मनी का एक महंगा ब्रांड है. वो जो पेन यूज करते हैं उसकी कीमत एक लाख तीस हजार रुपए है. लेकिन देश के युवाओं को कहेंगे कि 20 रुपये का रोटोमैक पैन का इस्तेमाल करो……
मोदी जी जब सैनिकों को देखने जाएंगे तो चश्मे बुल्गरी ब्रांड के पहनेंगे , बुल्गरी इटली का ब्रांड है जिनकी कीमत लाखो में है, ओर जब सूर्य ग्रहण देखना हो तो जर्मनी के ब्रांड माय बेख के चश्मे पहनेंगे जो डेढ़ लाख के आते हैं लेकिन युवाओं को कहेंगे कि फास्ट ट्रैक के चश्मे पहन करो
मोदी जी सबसे लेटेस्ट वाला सबसे महंगा आईफोन यूज करेंगे लेकिन युवाओं से कहेंगे कि माइक्रोमैक्स का फीचर फोन इस्तेमाल करो
नरेन्द्र मोदी खुद करोडों की बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज की लग्जरी कार से चलेंगे उनके काफिले मे टोयोटा लैंड क्रूजर ओर लैंड रोवर वोग शामिल हैं लेकिन युवाओ से कहेंगे टाटा इंडिका से चलो
नरेंद्र मोदी जी खुद इटली में बने कपड़े से बना दस लाख का सूट पहनेंगे जिसमे बेहद बारीक अक्षरों में नरेंद्र दामोदरदास मोदी लिखा रहेगा लेकिन युवाओं से कहेंगे कि ‘ओनली विमल’ ही पहना करो
वाह मोदी जी वाह….. आप तो सादगी की प्रतिमूर्ति हो, एक फ़कीरी तो है वाकई आपमे’