कर्नाटक के कलबुर्गी ज़िले में एक गांव में मंदिर के रथ खींचने के सालाना आयोजन में लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए हजारो लोग जमा हो गए. गुरुवार की सुबह रथ को मंदिर परिसर से बाहर निकाला गया और उसे खींचने के लिए हजारो की भीड़ इकठ्ठा हो गयी
इस गाँव से कुछ किलोमीटर दूर ही सम्भवत वो गाँव है जहा देश में कोविड-19 के कलस्टर आउटब्रेक का पहला मामला सामने आया था क्लस्टर आउटब्रेक ऐसी अवस्था को कहते हैं, जहां एक पूरा समूह अचानक से किसी बीमारी की चपेट में आ जाता है.
इस गाँव में स्थित संयंत्र में कुछ कर्मचारी पॉजिटिव पाए गए थे कलबुर्गी भारत का ऐसा पहला ज़िला है जिसे हॉटस्पॉट इलाक़ा घोषित किया गया था. मतलब कोरोना संक्रमित मरीज़ों वाले इलाक़े को पूरी तरह सील कर दिया गया था, यह इसलिए भी चौंकाने वाला मामला है क्योंकि भारत में कोविड-19 संक्रमण से पहली मौत की ख़बर कलबुर्गी ज़िले से ही आयी थी.
पहले रमजान की भीड़ पर ध्यान रखें
हिन्दुओं को निशाना बनाने वाले सावधान😠