एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा द्वारा मानहान‍ि केस दर्ज किए जाने के बाद अब पायल घोष कानूनी पचड़े में फंसती नजर आ रही हैं. जहां एक तरफ पायल के वकील नितिन सतपुते ने बताया कि पायल, ऋचा से माफी मांगने को तैयार हैं. वे अपना स्टेटमेंट भी वापस लेंगी. वहीं दूसरी तरफ खुद पायल ने ट्वीट कर इसका खंडन किया है.

बॉलीवुड इंडस्ट्री में इन दिनों आये दिन नए विवाद सामने आ रहे हैं। एक्ट्रेस पायल घोष (Payal Ghosh) ने अनुराग कश्पय पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ केस दर्ज करवाया और तभी से ये विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। पायल ने सिर्फ अनुराग को ही नहीं बल्कि बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों को इस विवाद में घसीट लिया। उनमे से ही एक थीं एक्ट्रेस ऋचा चड्डा.

लेकिन पायल को इस मामले में करारा जवाब देते हुए ऋचा ने उनपर 1.1 करोड़ रुपए का मानहानि (Defamation Case) का केस ठोक दिया. जिसके बाद इस मामले की सुनवाई बॉम्बे हाई कोर्ट में हुई। इस मामले में अब रिचा चड्ढा और पायल घोष के बीच सुलह हो गई है।

कोर्ट ने पायल को रिचा से माफी मांगने और अपना बयान वापस लेने को कहा है जिसके बाद पायल घोष माफी मांगने को तैयार भी हो गई, परन्तु बाद में ट्विटर पर माफी मांगने से मना भी कर दिया. वहीं इस मामले पर पायल ने ट्विटर पोस्ट के जरिए सफाई दी थी.

उन्होंने कहा था, ‘मैं ऋचा चड्ढा के खिलाफ नहीं हूं. हमें महिला के तौर पर एक-दूसरे के साथ खड़े रहना चाहिए, कंधे से कंधा मिला कर चलना चाहिए. मैं नहीं चाहती की अनजाने में उन्हें या मुझे हैरासमेंट झेलना पड़े. मेरी लड़ाई न्याय के लिए, मिस्टर कश्यप के खिलाफ है और मैं इस वक्स उसी पर फोकस करना चाहती हूं. चलो दुनिया को दिखाएं उसका असली चेहरा.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here