बिहार : मार्च महीने में पूरे देश में हुए संपूर्ण लॉकडाउन के बाद विभिन्न राज्यों में फंसे बिहार के प्रवासी मजदूरों को लाने को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी जिस तरह का बयान बाजी कर रहे थे उसे सभी प्रवासी मजदूरों ने सुना. जिसके बाद प्रवासी मजदूरों के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी को लेकर काफी आक्रोश भी देखने को मिला था।
यह भी पढ़ें : बेटियां मरती रहें, अर्थव्यवस्था गिरती रहे मगर इन्हें क्या! ये तो फोटोशूट करवाने में व्यस्त हैं – कांग्रेस नेता
वही जब विभिन्न राज्य अपने प्रवासी मजदूरों को उचित साधनों को भेज अपने राज्य वापस ला रहे थे. तब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी यह कहकर प्रवासी मजदूरों को लाने से बच रहे थे कि उनके पास इतना पर्याप्त साधन नहीं है कि वह प्रवासी मजदूरों को वापस ला सके।
यह भी पढ़ें : भाजपा का स्टीकर लगी कार में नाबालिग छात्रा से रेप, खून से लथपथ मिली छात्रा
जिसके बाद हजारों की संख्या में मजदूर पैदल ही सैकड़ों किलोमीटर चलने को मजबूर हो गए, भूखे प्यासे सैकड़ों किलोमीटर की याद रहता है क्या कुछ प्रवासी मजदूर तो अपने घरों तक पहुंचने में सफल रहे तो कईयो घर पहुंचने की चाह मे आधे रास्ते में ही दम तोड़ दिया। जहां देखो सड़कों पर प्रवासी मजदूरों का झुंड चलता हुआ दिखी जाता था।
इसके साथ ही उनका यह कहना था कि अन्य राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों को बिहार लाया गया तो इससे कोरोना वायरस का विस्फोट होगा और बिहार में भी कोरोना फैल जाएगा. वहीं अब विधानसभा चुनाव का ऐलान होते ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और सभी नेता बिना किसी सोशल डिस्टेंसिंग के चुनावी रैलियां कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : TRP Scam : अर्णब गोस्वामी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करने से किया इनकार, कहा- पहले हाइकोर्ट जाओ
एक वह समय था जब बिहार सरकार यह कह रही थी कि उनके पास इतना साधन नहीं है कि वह प्रवासी मजदूरों को ला सके, आज वही चुनावी रैलियों के लिए 10-10 हेलीकॉप्टरों का उपयोग कर रहे हैं। इसके साथ ही चुनाव प्रचार के लिए सैकड़ों एलईडी लगी गाड़ियां भी लगाई गई है।
वहीं अब जेडीयू और भारतीय जनता पार्टी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी कमर कस चुकी है। हाल ही में जेडीयू और बीजेपी ने करोड़ों रुपये की एलईडी स्क्रीन लगे सैंकड़ों की संख्या में रथ तैयार करवाए। और इन गाड़ियों पर लगे बड़े-बड़े एलईडी स्क्रीन से संपूर्ण बिहार में जेडीयू और भाजपा चुनाव प्रचार करेगी कर रही है।
यह भी पढ़ें : भारत का गरीब भूखा हैं, क्योंकि मोदी जी अडानी और अंबानी की जेब भरने में जुटी है- राहुल गांधी
इस पर एक वरिष्ठ महिला पत्रकार साक्षी जोशी ने भाजपा का एक चुनावी पोस्टर जारी करते हुए वीडियो के माध्यम से भाजपा को अब तक की सबसे निर्लज्ज पार्टी बताया है। भाजपा बिहार विधानसभा में इस बार ‘आत्मनिर्भर बिहार’ का नारा लेकर मैदान में उतरी है। यही नहीं विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिए करोड़ों रूपये लागत के हाइटेक रथ तैयार कराए गए है। ताकि उन्हें जनता के बीच ना जाना पड़े और दूर कहीं बैठकर भरमा सकें।
इन रथों की तैनाती सभी विधानसभाओं में एक-एक की संख्या में मौजूद रहेगी। इस रथ पर बीजेपी का नया नारा लिखा है ‘भाजपा है तैयार, आत्मनिर्भर बिहार।’ इस सबके बीच मजेदार बात यह है कि भाजपा ने इन रथों को लाने का हवाला भी ‘कोरोना महामारी’ से बचाव के लिए करना बताया है।
यह भी पढ़ें : चिराग पासवान बोले- पीएम मोदी मेरे दिल में बसते हैं, और मैं उनका हनुमान हूं, सीना चीर के देख लो