Royal Enfield Interceptor & Continental GT 650 Price Comparison: आपको बता दे कि देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड ने हाल ही में अपनी सबसे लोकप्रिय मोटरसाइकिल Interceptor 650 और साथ ही Continental GT 650 के नए मॉडल्स को पेश किया है। जिसमें की फीचर्स के साथ-साथ इसके कीमत में भी इजाफा किया गया है।

हालांकि इस सेगमेंट में सीधे तौर पर कंपनी का कोई भी प्रतिद्वंदी नहीं है। लेकिन Kawasaki Z650 और साथ ही Harley-Davidson Street 750 से इन बाइक्स की तुलना की जाती थी। फिलहाल आज हम आपको बताने जा रहे हैं, कि दोनों बाइक्स पुराने मॉडल के मुकाबले कितनी महंगी हो गई हैं, और साथ ही कौन कौन सी नए फीचर्स को इनमें शामिल किया गया है:

आपको बता दें कि रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 की कीमत: रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 को बेस ऑरेंज क्रश, कैनियन रेड और साथ ही वेंचुरा ब्लू रिटेल रंग विकल्प के साथ इसे 2.75 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है। जिसमें की इसके मिड-स्पेक वेरिएंट की कीमत 2.83 लाख रुपये रखी गई है। है।

वहीं अब इसके टॉप-एंड क्रोमेड-आउट मार्क 2 कलर वेरिएंट के लिए बस आपको 2.97 लाख रुपये ही चुकाने होंगे। इन कीमतों की तुलना जनवरी 2021 की कीमतों से अगर किया जाए तो नई बाइक्स पहले से 5,703 रुपये से लेकर 6,127 रुपये तक महंगी हो चुकी हैं।

वही रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 की कीमत: रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 को कई सारे नई रंग योजनाओं में लोगों के सामने पेश किया गया है। जिसमें इसके रॉकर रेड और साथ ही ब्रिटिश रेसिंग ग्रीन वेरिएंट की कीमत बस 2.91 लाख रुपये है,

जबकि इसके वेंचुरा स्टॉर्म और साथ ही डक्स डीलक्स की कीमत 2.99 लाख रुपये जबकि रेंज टॉपिंग (क्रोम) वेरिएंट की कीमत 3.13 लाख रुपये तय की गई है। आपको बता दें कि ये कीमतें जनवरी 2021 की कीमतों से लगभग करीब 6,020 से लेकर 6,445 तक अधिक हैं।

आपको बता दें कि इन बाइक्स को पॉवर देने के लिए BS6 कंम्पलाइंट 648cc एयर और साथ ही ऑयल-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो कि 7100rpm पर 47.45PS की पावर और साथ ही 5200pm पर 52Nm का पीक टॉर्क देता है। इसमें स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स भी मिलता है। वही नए रंग विकल्प के अलावा इन बाइक्स में कुछ खास बदलाव नहीं देखा गया हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here