नई दिल्ली। आपको बता दें कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और साथ ही केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रखते हुए सोमवार को कन्याकुमारी (Kanyakumari) में एक रोड शो किया। इसी दौरान कॉंग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर हमला करने से नहीं चूके। बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री को खुद को टीवी पर देखना बहुत ही अच्छा लगता है। इतना ही नहीं बल्कि कॉंग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन में तमिल के लोगों के प्रति सम्मान नहीं है। हम प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और आरएसएस को तमिल संस्कृति का अपमान बिल्कुल भी नहीं करने देंगे।

वही पार्टी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद मोदी को खुद को टीवी पर देखना बहुत ही पसंद है इसलिए उन्हें लगता है कि तमिलनाडु टीवी की तरह है और साथ ही वो रिमोट कंट्रोल की मदद से चैनल बदल सकते हैं क्योंकि मुख्यमंत्री भ्रष्ट हैं और मोदी के पास सीबीआई और ईडी है।
हालांकि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी पर एक बार फिर तंज कसना बहुत ही भारी पड़ गया। ट्विटर पर यूजर्स ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर चुटकियां ली।