बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी पार्टी फिर एक बात हिंदुत्व और पाकिस्तान मुद्दे को लेकर हावी है। वहीं विपक्षी जहां रोजगार, विकास, भ्रष्टाचार, स्वास्थ्य जैसे चुनावी मुद्दों को लेकर को लेकर मैदान में है, जबकि भाजपा इन सब मुद्दों से दूर फिर हिंदुत्व और हिंदू मुस्लिम पाकिस्तान, राष्ट्रवाद के मुद्दे पर चुनाव लड़ कर सत्ता में काबिज होना चाहती है।

यह भी पढ़ें : BJP नेता का बड़ा खुलासा- नोटबंदी के समय सूरत में हुआ था 2 हजार करोड़ का घोटाला

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुधवार को बक्सर जिले के किला मैदान में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय मुद्दों की बात नहीं की. जेपी नड्डा ने कहा की ऐसी रिपोर्ट आ रही है, कि फिलहाल में हमारे देश में 300 आतंकी घुसने वाले हैं, जो हमारे जवानों को मार कर गिरा देंगे।

यह भी पढ़ें : भाजपा सांसद आरके सिंह को लोगों ने दिखाए काले झंडे, काफिले में शामिल गाड़ियों पर बरसाए पत्थर

उन्होंने कहा कि यदि आप लोग चाहते हैं कि सीमा सुरक्षित रहे और आतंकी ना घुस पाए तो बिहार में आप लोगों को एनडीए गठबंधन को जिताना होगा। जबकि इससे पहले अपने संबोधन में जेपी नड्डा ने कहा था कि बिहार चुनाव का पाकिस्तान से क्या लेना देना। उन्होंने कहा लालू के राज में कितना गुंडाराज था लोग शाम 5:00 बजे ही घरों में छुप जाते थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here