मुंबई पुलिस ने रिपब्लिक टीवी को समन जारी किया है. बता दें कि टीआरपी मामले में मुंबई पुलिस कमिश्नर ने रिपब्लिक टीवी का नाम लिया था. अब समन जारी करते हुए मुंबई पुलिस ने आरोप लगाया है कि रिपब्लिक टीवी ने कंगना रनौत के बंगले के सामने भीड़ इकट्ठा की थी. मुंबई पुलिस ने रिपब्लिक टीवी के रिपोर्टर प्रदीप भंडारी को बयान दर्ज कराने के लिए समन भेजा है.
इसे भी पढ़े : TRP घोटाला: उद्योगपति राजीव बजाज ने Republic TV को किया ब्लैकलिस्ट, नही देंगे विज्ञापन
मुंबई पुलिस का आरोप है कि बंगला तोड़ने के दौरान रिपब्लिक टीवी ने भीड़ जमा की थी और लोगों को उकसाया था. इस मामले में रिपब्लिक के रिपोर्टर प्रदीप भंडारी को नोटिस भेजा गया है. उनसे पूछताछ के बाद मुंबई पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.अब देखना होगा कि मुंबई पुलिस की इस कार्रवाई के बाद रिपब्लिक टीवी की तरफ से क्या प्रतिक्रिया होती है.
दरअसल 9 सितंबर को बीएसमी ने बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत का पाली हिल्स स्थित बंगला में अवैध निर्माण बताकर बंगले को तोड़ दिया था.. इस बंगले को तोड़े जाने के वक्त सभी चैंनलों की मीडिया वहां मौजूद थी. इसी दौरान कुछ लोग वहां पहुंच गए थे और हंगामा करने लगे थे, जिन्हें मुंबई पुलिस ने खदेड़ दिया था.
इसे भी पढ़े : MP: घर में घुसकर 14 साल की लड़की से दरिंदगी, पीड़िता ने केरोसिन डालकर खुद को लगाई आग
मुंबई पुलिस ने बताया है कि बंगला तोड़ने के दौरान रिपब्लिक टीवी ने भीड़ जमा की थी और लोगों को उकसाया था. इस मामले में रिपब्लिक के रिपोर्टर प्रदीप भंडारी को नोटिस भेजा गया है. उनसे पूछताछ के बाद मुंबई पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.
इसे भी पढ़े : MP उपचुनाव नही जीत पाएगी BJP, हाइकोर्ट के शिंकजे में BJP के 25 उम्मीदवार