मध्यप्रदेश उपचुनाव में जोर शोर से प्रचार जारी है। इसी कड़ी में मेहगांव से बीजेपी प्रत्याशी ओपीएस भदोरिया के समर्थन में सभा को संबोधित करने बीजेपी नेता उमा भारती पहुंची। लेकिन सभा में गुस्से से लाल हो गई जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक भदौरिया के लिए यह चुनाव जितना आसान नहीं है।
Read Also : गुजरात के डिप्टी सीएम पर चप्पल फेंकने वाले को पुलिस बता रही थी कांग्रेस कार्यकर्ता, निकला BJP कार्यकर्ता
मध्यप्रदेश उपचुनाव में मेहगांव से बीजेपी प्रत्याशी ओपीएस भदौरिया ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक है। भदौरिया के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंची बीजेपी नेता उमा भारती जब मंच पर पहुंची तो उनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। दरअसल जब उमा भारती सभा के लिए पहुंची तो सामने कुर्सी खाली थी। अब सामने खाली कुर्सियां देख उनका मूड बिगड़ गया।
इतना ही नहीं उमा भारती की सभा में 200 लोगों की भीड़ भी नहीं जुटी। कार्यक्रम में जनता ना होने ओर खाली पड़ी कुर्सियां देख उनकी नाराजगी और बढ़ गई। जिसके बाद उमा भारती ने मंच से ही संचालकों को खरी खोटी सुनाई और बिना भाषण दिए रवाना हो गईं।
Read Also : बिहार चुनाव : औरंगाबाद में बड़ी नक्सली साजिश नाकाम, CRPF ने दो IED किए निष्क्रिय
इसके बाद डैमेज कंट्रोल करने की कोशिश करते हुए कहा की सभा की जगह बदल गई है, इसलिए लोग सभा में नहीं आ पाए। मेहगांव से कांग्रेस के हेमंत कटारे चुनाव मैदान में है। जो बीजेपी के ओपीएस भदौरिया को कड़ी चुनौती दे रहे हैं। इस सभा में उमा भारती की बातों से और सभा में भेज ना होने से यह साफ पता चलता है कि यह चुनाव ओपीएस भदौरिया के लिए आसान में ही रहने वाला है।