मध्यप्रदेश उपचुनाव में अजब गजब दृश्य देखने को मिल रहे हैं. मतदान के तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे वैैसे राजनीतिक रोमांच भी बढ़ते नजर आ रहा है, इसी रोमांच में तड़का लगाने का काम कर दिया ज्योतिरादित्य सिंधिया के कट्टर समर्थक प्रदुमन सिंह तोमर ने, प्रदुमन सिंह तोमर ने कांग्रेस के सामने घुटने टेक दिए।

यह भी पढ़ें : पंजाब के बाद राजस्थान में भी कृषि कानून नही होगा लागू, गहलोत सरकार कृषि कानून को नकारेगी ?

मध्यप्रदेश में जल्द ही मतदान होने वाले हैं. इसी बीच रोमांच का लेबल बढ़ते जा रहा है. जिसकी सारी हदें प्रदुमन सिंह तोमर ने पार कर दिया. वैसे तो प्रदमन सिंह तोमर वर्तमान में शिवराज सिंह सरकार में ऊर्जा मंत्री हैं. लेकिन अगर साष्टांग दंडवत मंत्री कहां जाए तो यह कहना गलत नहीं होगा. क्योंकि अक्सर उन्हें हर जगह लोगों के पैर छूते हुए देखा गया है. लेकिन हद तब हो गई जब कांग्रेस नेता रघुनाथ सिंह तोमर के घर पहुंचकर उनके सामने नतमस्तक हो गए।

आप भी देखिए इस वीडियो में संध्या समर्थक की यह मनोदशा दिग्विजय सिंह नेम ट्वीट कर कहा यही फर्कक है बिकाााऊ और टिकाऊ में कांग्रेस को अपने टिकाऊ कार्यकर्ताओं वह नेताओं काा पूरा ख्याल रखना चाहिए अभी तोोो घुटने टेके हैैै 3 नवंबर साष्टांग करेंगे चुनाव हारने के बाद आख दिखाएंगे।

यह भी पढ़ें : कन्हैया ने मोदी और नीतीश को आड़े हाथ लिया, दुष्यंत की कविता के साथ बिहार में प्रचार का आगाज

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से जब सिंधिया समर्थक प्रदुमन सिंह तोमर कि कांग्रेस के सामने नतमस्तक होने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने अपना पल्ला झाड़ लिया उन्होंने कहा कि विनर में है, शालीन है, वह इसी क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं।

प्रद्युमन सिंह तोमर सिंधिया के कट्टर समर्थक माने जाते हैं. लेकिन पहले केवल सिंधिया का ही चरण वंदना किया करते थे. लेकिन कुछ दिनों पहले शिवराज सिंह चौहान के चरण वंदना करके खूब सुर्खियां बटोरी थी. लेकिन जब प्रदुमन शिवराज सरकार में है तो शिवराज चौहान के पैर पकड़ना समझ में आता है. लेकिन जिस तरह वह कांग्रेस कार्यकर्ता के पैर छू रहे हैं. इससे साफ जाहिर हो रहा है. उनके मन में हार का डर पनप रहा है।

यह भी पढ़ें : Surat: भाजपा नेता पीवीएस शर्मा के घर आयकर विभाग का छापा, 80 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here