बिहार विधानसभा चुनाव में सभी पार्टियां जनसभा कर रही है. इसी क्रम में रविवार को बीजेपी के स्टार प्रचारक मनोज तिवारी मोतिहारी में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा – उन्होंने कहां की जेडीयू और कांग्रेस ने सुशांत सिंह राजपूत के मामले FIR नहीं होने दी।
यह भी पढ़े : बिहार : BJP का प्रचार करने पहुँची गाड़ी का पोस्टर फाड़ महिलाओं ने गांव से भगाया, वीडियो वायरल
जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में विकास की गंगा बह रही है, केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा किए गए विकास के कार्यों को देख कर विपक्षी बहुत ही परेशान है, इस दौरान उन्होंने कहां की तेजस्वी यादव और कांग्रेस ने सुशांत केस मे FIR नहीं होने दी।
परंतु केंद्र सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के इस बेटे को न्याय दिलाने के लिए आगे बढ़कर संघर्ष किया, और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील कर सीबीआई जांच की मांग की। उन्होंने कहा कि बिहार का विकास केवल एनडीए ही कर सकती है। क्योंकि हमारी पार्टी जो कहती है, वह कर दिखाती है।
यह भी पढ़े : MP उपचुनाव : हार के डर से कांग्रेस नेता का पैर पकड़ गिड़गिड़ाने लगे BJP के मंत्री