अमीर खान तुर्की फिल्म शूटिंग करने के लिए गए और वहां के राष्ट्रपति की पत्नी से मिले तो पूरे हिंदुस्तान की गोदी मीडिया में बवाल मच गया. सुधीर चौधरी पत्रकार अपने शो में डीएनए टेस्ट और एजेंडा चलाने लगे कई पत्रकार से लेकर सोशल मीडिया पर आमिर खान को ट्रोल करना शुरू कर दिया किसी ने कहा आमिर खान को देश में डर लगता है और तुर्की से प्यार ?

लेकिन मोदी समर्थक और एक्ट्रेस पायल रोहतगी ने 2019 में एक बयान दिया था मुझे हिंदुस्तान में रहने से लगता है डर तब उस पर किसी पत्रकार ने इसका डीएनए टेस्ट क्यों नहीं किया ?! किसी ने उनपर ताल क्यों नहीं ठोका? ना ही किसी ने आर-पार की !

दरअसल हम बात कर रहे हैं विवादित और टीवी में फ्लॉप अभिनेत्री पायल रोहतगी का जो टीवी में सक्सेस नहीं हो पाई तो राजनीति करके अपना करियर चमकाने में जुटी हुई है। अक्सर पायल रोहतगी सोशल मीडिया पर भड़काऊ वीडियो पोस्ट करती है

सोशल मीडिया पर अक्सर अपने विवादित वीडियो के लिए चर्चा में रहने वाली पायरल रोहतगी को मुंबई पुलिस ने ट्विटर पर ब्लॉक कर दिया था। इस पर पायल ने कहा है कि मुंबई पुलिस का उनके साथ रवैया पक्षपातपूर्ण है और ये हिन्दू होने की वजह से हो सकता है। अगर ऐसा होगा तो हिन्दुओं के लिए इस देश में बिना डरे रहना बहुत मुश्किल है

पायल रोहतगी अपने ट्विटर हैंडल से लिखा, आखिर मुंबई पुलिस ने मुझे क्यों ब्लॉक किया। क्या आप जेल में रह चुके एक अल्पसंख्यक समुदाय के एक्टर के हिमायती हो। एक हिंदू के तौर पर पुलिस का ऐसा रवैया देख मुझे अब हिंदुस्तान में रहने से डर लगता है। मुझे समझ में आ रहा है कि क्यों मेरा परिवार मुझे हिंदुओं के लिए बोलने से मना करता है। पायल रोहतगी ने अपने इस ट्वीट के साथ मुंबई पुलिस के अकाउंट का स्क्रीनशॉट भी लगाया है।

फिल्म और टीवी में नही चला पायल का करियर

पायल रोहतगी कुछ फिल्मों में काम कर चुकी हैं। वहीं कुछ समय के लिए वो टीवी पर भी दिखी हैं। दोनों की जगह उनका करियर लंबा नहीं चल सका। पायल बिग बॉस के सीजन-8 में बतौर कंटेस्टेंट नजर आईं थीं। पायल 2015 में ‘नच बलिए सीजन 7’ में भी दिखी थीं। पायल 2002 में फिल्म ‘ये क्या हो रहा है’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। वो शाहिद कपूर और करीना कपूर के साथ ’36 चाइना टाउन’ में भी नजर आई थीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here