आपको बता दें कि अमेज़न प्राइम वीडियो की मोस्ट सक्सेसफुल सीरीज़ ‘मिर्जापुर’ अब अपनी तीसरे सीज़न के साथ कमबैक करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस बात की जानकारी ‘मिर्जापुर’ की ऐक्ट्रिस गोलू गुप्ता यानी कि श्वेता त्रिपाठी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम के ज़रिए अपने सभी फैन्स को दी है। श्वेता त्रिपाठी ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म के दो पोस्टर भी शेयर किए हैं जिसके साथ ही उन्होंने ये अनाउंस कर दिया है ‘मिर्जापुर’ सीरीज़ अपने तीसरे सीज़न के साथ बहुत ही जल्द वापसी करनी वाली है।
बता दे कि मिर्जापुर का दूसरा सीज़न पिछले साल यानी कि साल 2020 में अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ किया गया था। लेकिन इस सीज़न की एंडिंग जिस तरह से हुई थी उसने फैंस के बीच फिर से ये बचैनी पैदा कर दी थी कि अब इसके आगे क्या होने वाला है ? ‘सीज़न 2’ के अंत में दिखाया गया था कि गुड्डू भैया यानी कि अली फज़ल ने मुन्ना त्रिपाठी यानी कि दिव्येंदु को गोली मार देते है, जब्कि शरद यानी कि अंजुम शर्मा कालीना भैया यानी कि (पंकज त्रिपाठी) को बचा कर ले जाते हैं।
वही इस एंडिंग को देखने के साथ ही सभी फैंस को ये पूरी तरह समझ आ गया था कि अब मिर्जापुर का सीज़न 3 भी जल्द ही आएगा जिसमें दर्शकों को इस सवाल का जवाब मिलेगा कि आखिर शरद ने कालीन भैया को किस लिए बचाया? और क्या मुन्ना त्रिपाठी यानी कि दिव्येंदु सच में मर जाएंगे?
तो अब Mirzapur के ऐक्ट्रिस श्वेता त्रिपाठी ने अपने इंस्टाग्राम पर जो 3 पोस्टर को शेयर किए हैं उसमें मुन्ना त्रिपाठी यानी कि (दिव्येंदु) भी नज़र आ रहे हैं। तो अब ऐसे में इस बात का अंदाज़ा साफ लगाया जा सकता है कि मुन्ना त्रिपाठी मरेंगे नहीं। आपको बता दें कि वैसे भी मुन्ना त्रिपाठी ख़ुद को ‘अमर’ ही कहा करते थे। लेकिन उनकी जान कैसे बचेगी ये तो सीज़न सभी फैन्स को 3 रिलीज़ होने के बाद ही पता चल सकेगा ।
वही श्वेता त्रिपाठी ने पोस्टर शेयर करने के साथ-साथ कैप्शन में लिखा है कि , ‘मैं गोलू को बहुत मिस करती हूं। आगे क्या होगा ये जानने के लिए अब और इंतज़ार नहीं कर सकती, फिर से उसके होन के इंतज़ार नहीं कर सकती। थैंक्यू मिर्जापुर। Ab #MS3W #Mirzapur’।